First Advance Estimates: राहत भरी खबर, देश में इस साल रिकॉर्ड खरीफ फसल का उत्पादन

First Advance Estimates: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया है कि खरीफ सीजन (Kharif Season) में 150.50 मिलियन टन रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान है.

First Advance Estimates: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया है कि खरीफ सीजन (Kharif Season) में 150.50 मिलियन टन रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
First Advance Estimates: Kharif Crops

First Advance Estimates: Kharif Crops ( Photo Credit : NewsNation)

First Advance Estimates: देश में इस साल रिकॉर्ड अनाज उत्पादन होने का अनुमान है. कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय ने 2021-22 के लिए मुख्‍य खरीफ फसलों (Major Kharif Crops) के उत्‍पादन के प्रथम अग्रिम अनुमान जारी कर दिए हैं. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने बताया है कि खरीफ सीजन में 150.50 मिलियन टन रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान है. उन्होंने कहा कि किसानों की अथक मेहनत, वैज्ञानिकों की कुशलता बंपर पैदावार हो रही है. बता दें कि 2021-22 के लिए प्रथम अग्रिम अनुमान (केवल खरीफ) के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्‍न उत्‍पादन रिकॉर्ड 150.50 मिलियन टन अनुमानित है, जो विगत पांच वर्षों (2015-16 से 2019-20) के औसत खाद्यान्‍न उत्‍पादन की तुलना में 12.71 मिलियन टन अधिक है. 2021-22 के दौरान चावल का कुल उत्‍पादन 107.04 मिलियन टन अनुमानित है. यह विगत पांच वर्षों (2015-16 से 2019-20)के औसत उत्‍पादन 97.83 मिलियन टन की तुलना में 9.21 मिलियन टन अधिक है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: इस प्रोडक्ट की खेती से होती है मोटी कमाई, देश-विदेश में है भारी मांग

2021-22 के दौरान मुख्‍य खरीफ फसलों का उत्पादन अनुमान

  • खाद्यान्‍न -150.50 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
  • चावल– 107.04मिलियन टन (रिकॉर्ड)
  • पोषक/मोटे अनाज– 34मिलियन टन
  • मक्‍का – 21.24 मिलियन टन
  • दलहन – 9.45मिलियन टन
  • तूर – 4.43 मिलियन टन
  • तिलहन – 23.39 मिलियन टन
  • मूंगफली – 8.25 मिलियन टन
  • सोयाबीन –12.72मिलियन टन
  • कपास – 36.22 मिलियन  गांठें (प्रति 170 कि. ग्रा.)(रिकॉर्ड)
  • पटसन एवं मेस्‍टा – 9.61 मिलियन गांठें (प्रति 180 कि. ग्रा.)
  • गन्‍ना –419.25 मिलियन टन(रिकॉर्ड)

दलहन, तिलहन, कपास का उत्पादन बढ़ने का अनुमान
पोषक/मोटे अनाजों का उत्‍पादन 34 मिलियन टन अनुमानित है, जो कि 31.89 मिलियन टन औसत उत्‍पादन की तुलना में 2.11 मिलियन टन अधिक है. 2021-22 के दौरान कुल दलहन उत्‍पादन 9.45 मिलियन टन अनुमानित है। यह 8.06 मिलियन टन औसत खरीफ दलहन उत्पादन की तुलना में 1.39 मिलियन टन अधिक है. 2021-22 के दौरान देश में कुल तिलहन उत्‍पादन 23.39 मिलियन टन अनुमानित है जो कि 20.42 मिलियन टन औसत तिलहन उत्‍पादन की तुलना में 2.96 मिलियन टन अधिक है. 2021-22 के दौरान देश में गन्‍ने का उत्‍पादन 419.25 मिलियन टन अनुमानित है. 2021-22 के दौरान गन्‍ने का उत्‍पादन,362.07 मिलियन टन औसत गन्‍ना उत्‍पादन की तुलना में 57.18 मिलियन टन अधिक है.

यह भी पढ़ें: होम लोन (Home Loan) पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जानिए कब तक है मौका

कपास का उत्‍पादन 36.22 मिलियन गांठें (प्रति 170 किग्रा की गांठे) एवं पटसन एवं मेस्‍ता का उत्‍पादन 9.61 मिलियन गांठें (प्रति 180 किग्रा की गांठे) अनुमानित हैं. वर्ष 2005-06 से आगे के वर्षों के तुलनात्‍मक अनुमानों के साथ वर्ष 2021-22 के लिए प्रथम अग्रिम अनुमानों के अनुसार विभिन्‍न फसलों (केवल खरीफ)के अनुमानित उत्‍पादन का ब्‍यौरा संलग्‍न है.

HIGHLIGHTS

  • कुल खाद्यान्‍न उत्‍पादन रिकॉर्ड 150.50 मिलियन टन होने का अनुमान
  • देश में कुल तिलहन उत्‍पादन 23.39 मिलियन टन होने का अनुमान
Scientists Foodgrain Foodgrain Production First Advance Estimates Kharif Crops Major Kharif Crops Kharif Season 2022 Kharif Season Kharif Season 2022 खरीफ फसल खरीफ सीजन अनाज उत्पादन
      
Advertisment