Budget 2025: बजट सत्र में नया आयकर अधिनियम पेश कर सकती है मोदी सरकार, यहां जानें पूरा डिटेल

Budget 2025: इस बार बजट सत्र में वित्त मंत्री आयकर अधिनियम में बदलाव वाला नया बिल पेश कर सकती हैं. 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान सरकार आयकर अधिनियम को सरल करने के लिए नया बिल पेश कर सकती है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Nirmala Sitharaman 21 January

बजट सत्र में नया आयकर अधिनियम पेश कर सकती है मोदी सरकार Photograph: (Social Media)

Budget 2025: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. इस बजट में आयकर अधिनियम में बदलाव होने की संभावना है. क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024 में आयकर अधिनियम, 1961 को संक्षिप्त और समझने में आसान बनाने के लिए इसमें सुधार करने का प्रस्ताव दिया था. ऐसा माना जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी को बजट सत्र में नए आयकर कानून का प्रस्ताव कर सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, सरकार केंद्रीय बजट 2025 में आयकर अधिनियम में कुछ बदलाव पेश कर सकती है.

Advertisment

आयकर अधिनियम में बदलाव का मुख्य उद्देश्य

नए आयकर अधिनियम में आयकर कानून का सरलीकरण करना शामिल है. जिसके मौजूदा आयकर अधिनियम की जटिलताओं को कम किया करना शामिल है. नए अधिनियम के तहत निर्धारण वर्ष और वित्तीय वर्ष शब्दों को कर वर्ष की एकल परिभाषा से बदलना. इसके साथ ही करदाताओं को टैक्स रिटर्न के लिए जमा करने वाले अतिरिक्त फॉर्म की संख्या कम कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने दिखाई सख्ती, WHO से बाहर हुआ अमेरिका, बाइडेन प्रशासन के कई फैसले किए रद्द

ऐसे फॉर्म ऑनलाइन मिलेंगे. इसमें आसानी से समझने के लिए, समान करदाताओं के लिए सारणीबद्ध चित्रण का उपयोग किया जाएगा. इसके साथ ही नए आयकर अधिनियम में मुकदमेबाजी में कमी लाने के लिए करदाताओं को कर विवादों से राहत मिलेगी. नए आयकर अधिनियम में पृष्ठों की संख्या कम की जाएगी. जिसके तहत लगभग 60 प्रतिशत प्रावधानों को खत्म किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: इस दिन महाकुंभ जा सकते हैं पीएम मोदी, राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति, महाकुंभ में अदाणी का ऐसा रहेगा कार्यक्रम

आयकर अधिनियम 1961 की समीक्षा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, इस प्रक्रिया का उद्देश्य आयकर अधिनियम को पढ़ने और समझने में आसान बनाना है. इसके तहत 22 विशेष उप-समितियां बनाई गई हैं. जिसके लिए 6,500 से ज्यादा सुझाव मिले हैं. इसमें आयकर की 298 धाराएं और 23 अध्याय शामिल हैं, जिन्हें नए अधिनियम के तहत सरल बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Goa में पैराग्लाइडिंग हादसे का सामने आया वीडियो, हनीमून मनाने आई युवती की हुई थी मौत

कब शुरू होगा बजट सत्र

हर साल की सतह इस साल भी बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होगा. जबकि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी 2025 तक चलेगा. जबकि इसका दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा.

indian union Budget union-budget budget 2025 Budget Nirmala Sitharaman Nirmala Sitharama Union Budget 2025
      
Advertisment