Advertisment

Budget 2022: मोदी सरकार ट्रेन यात्रियों के लिए नई रेल सुविधाओं का कर सकती है ऐलान

Budget 2022: रेल बजट (Rail Budget 2022) में लंबी दूरी की यात्रा के लिए करीब दस नई हल्की ट्रेन (एल्युमिनियम वाली) चलाने का ऐलान किया जा सकता है. चुनावी राज्यों और मेट्रो सिटी के रेल संपर्क को चुस्त करने की योजना बनाई जा रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Budget 2022: Rail Budget 2022

Budget 2022: Rail Budget 2022( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Budget 2022: लोगों को इस बारे के रेलवे बजट को लेकर काफी उम्मीदें हैं. 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना चौथा बजट पेश करेंगी. केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में रेल बजट को भी आम बजट से जोड़ दिया था. अब रेलवे के लिए भी पैसा इसी बजट से दिया जाता है. जानकारी के मुताबिक केंद्र इस बार रेलवे बजट (Railway Budget) में बढ़ोतरी कर सकती है. उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार रेलवे के बजट (Rail Budget 2022) में 15 से 20 फीसदी का इजाफा कर सकती है. बजट से पहले रेलवे से जुड़े कई सेक्टरों में उत्साह का माहौल है. रेलयात्रियों की ओर से कई तरह की मांगे भी रही हैं. 

यह भी पढ़ें: Budget 2022: मंहगाई-बेरोजगारी की मार झेल रहे लोगों को राहत की उम्मीद

पिछले एक साल में 26 हजार 338 करोड़ रुपये का घाटा

पांच राज्यों के चुनाव से पहले पेश होने वाले इस रेल बजट में केंद्र सरकार आम यात्रियों से जुड़ी नई रेल सुविधाओं का ऐलान कर सकती है. हालांकि रेलवे को पिछले एक साल में 26 हजार 338 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि पिछले साल केंद्र सरकार ने रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ रुपये का आवंटन किया था. इस बार का रेल बजट करीब ढाई लाख करोड़ रुपये के रहने की उम्मीद है. कोविड महामारी के दौरान रेलवे को हुए घाटे के बावजूद जानकार मानते हैं कि इस साल बजट में रेल किराया बढ़ाए जाने के आसार कम ही हैं. रेलवे अपनी कमाई बढ़ाने के लिए किराया बढ़ाने को छोड़कर अन्य जो भी उपाय होगा, उस पर विचार कर रही है. कोविड काल में रेलवे की अधिकतर कमाई माल ढुलाई से हुई, इसलिए रेलवे की कोशिश है कि इसके लिए ढेर सारे अलग कॉरिडोर तैयार किए जाएं. इससे यात्री ट्रेनों पर प्रेशर भी घटेगा.

यह भी पढ़ें: Budget 2022: बजट से पहले मोदी सरकार ने राजकोषीय घाटे को काबू में करने के लिए उठाया ये बड़ा कदम

नई दिल्ली से वाराणसी के बीच बुलेट ट्रेन का ऐलान संभव

रेल बजट में लंबी दूरी की यात्रा के लिए करीब दस नई हल्की ट्रेन (एल्युमिनियम वाली) चलाने का ऐलान किया जा सकता है. चुनावी राज्यों और मेट्रो सिटी के रेल संपर्क को चुस्त करने की योजना बनाई जा रही है. इनके लिए सरकार कुछ प्राइवेट कंपनियों को शामिल कर सकती है. नई दिल्ली से वाराणसी के बीच बुलेट ट्रेन का भी ऐलान किया जा सकता है. गौरतलब है कि अहमदाबाद से मुंबई के बीच पहली बुलेट ट्रेन का काम पहले से चल रहा है. बिजली और डीजल पर निर्भरता कम करने के लिए, साथ ही कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए भारतीय रेलवे में सौर क्षमता का विकास किया जाएगा. साथ ही नेशनल रेल प्लान में 2030 तक 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य घोषित किया जाने की संभावना है. पीपीपी मॉडल के माध्यम से स्टेशनों की बेहतरी के लिए पुनर्विकास परियोजनाओं का ऐलान हबो सकता है. इसके लिए 12 कॉरिडोर की पहचान हो चुकी है. कई कंपनियों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई थी.

रेल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने की हो सकती है घोषणा

इस साल सरकार रेल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने का भी ऐलान कर सकती है, जो किराया के मसलों पर सरकार को सलाह देगी. देशभर में विभिन्न पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए तेजस जैसी और अधिक परियोजनाओं के विकास के लिए योजनाओं को क्रियान्वित किया जाना है. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को तेजी से बढ़ाने का ऐलान किया जाएगा. इसके तहत ईस्ट-वेस्ट कॉरडिोर भुसावल से खड़गपुर होता हुआ डानकुनी तक और नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर इटारसी से शुरू होकर विजयवाड़ा तक का पहले ही ऐलान किया जा चुका है.

उल्लेखनीय है कि पिछले रेल बजट के ऐलान के दौरान वित्तमंत्री ने राष्ट्रीय रेल योजना 2030 की भी घोषणा की थी. इस योजना के तहत रेलवे के विकास के लिए प्लान तैयार किया गया है. इसमें रेल सुविधाओं को नया रूप दिये जाने का ऐलान किया गया था. इसके लिए केंद्र ने एक लाख करोड़ के निवेश करने की बात की थी. दिसंबर 2023 तक रेलवे की बड़ी लाइन का 100 फीसदी विद्युतीकरण पूरा कर लिया जाएगा. इसी तरह टीयर-2 श्रेणी के दो शहरों और टीयर-1 श्रेणी के शहरों के बाहरी हिस्सों में मेट्रो रेल सिस्टम तैयार किया जा रहा है जिसके तहत भारतीय रेल 2030 तक दुनिया की पहली 100 फीसदी ग्रीन रेल सेवा हो जाए.

यह भी पढ़ें: Budget 2022: बजट में PM Kisan की रकम में बढ़ोतरी को लेकर हो सकता है ऐलान

इसके साथ ही केंद्र सरकार इस बार रेल बजट में हाइपरलूप तकनीक को अपनाने का ऐलान कर सकती है. इसमें यात्रियों को ले जाने वाले पॉड ट्यूब या सुरंगों के माध्यम से यात्रा की जाती हैं. ये तकनीक बुलेट ट्रेन से भी तीव्र है. बजट में इंफ्रास्ट्रक्च र को लेकर सरकार बड़े ऐलान कर सकती है. इस बजट में 500 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का ऐलान किया जा सकता है जिसे सरकार की ओर से कायाकल्प का नाम दिया जा सकता है. -इनपुट आईएएनएस

HIGHLIGHTS

  • नेशनल रेल प्लान में 2030 तक 100 फीसदी विद्युतीकरण का लक्ष्य घोषित किए जाने की संभावना
  • केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार रेलवे के बजट में 15 से 20 फीसदी का इजाफा कर सकती है
उप-चुनाव-2022 Business News आम बजट 2022-23 Expectation And Reaction union-budget-2022 aam-budget-2022 general-budget-2022-23 Narendra Modi union-budget-2022-23 Rail Budget 2022 budget-2022 finance-ministry
Advertisment
Advertisment
Advertisment