RBL MPC Meeting 2024: आरबीआई पॉलिसी दरों में बदलाव नहीं, लगातार 7वीं बार रेपो रेट 6.50 प्रतिशत बरकरार

RBL MPC Meeting 2024: भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. जिसके चलते रेपो रेट 6.50 प्रतिशत बनी रहेंगी.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Shaktikanta Das

RBI Governor ( Photo Credit : Social Media)

RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने इस साल भी नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया. आरबीआई ने लगातार छठी बार रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने गुरुवार को कहा कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. अस्थिर वैश्विक स्थितियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने आउट परफॉर्म किया है. उन्होंने कहा कि महंगाई भी नीचे आती दिख रही है. शक्तिकांत दास ने कहा कि इस बार की बैठक में विस्तार से चर्चा की गई. जिसमें कमिटी ने फैसला लिया कि रेपो रेट को अभी 6.50 फीसदी पर ही रखा जाए. इस संबंध में आरबीआई के छह में से पांच सदस्यों ने इस पक्ष में अपना पक्ष रखा.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: इन राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है तेल का भाव

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एमपीसी अकोमेडिटिव रुख वापस लेने के पक्ष में है. साथ ही ग्लोबल इकोनॉमी में रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं.  इसके साथ ही खाद्य कीमतों में अनिश्चितता का महंगाई दर पर असर दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि एमपीसी का लक्ष्य है कि महंगाई दर को 4 प्रतिशत के नीचे लाया जाए. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल यानी 2024 में महंगाई दर नीचे आ सकती है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में रियल जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी पर रहने का अनुमान है.

महंगाई दर 4 फीसदी से नीचे लाने का लक्ष्य

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक, खाद्य कीमतों में अनिश्चितता का घरेलू बाजार पर असर दिख रहा है. एमपीसी का लक्ष्य है कि महंगाई दर को चार प्रतिशत से नीचे लाया जाए. आरबीआई गवर्नर का कहना है कि 2024 में महंगाई दर के और नीचे आने की उम्मीद है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए महंगाई दर 5.4 फीसदी पर रहने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2025 में महंगाई दर 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

रिटेल महंगाई दर

एमपीसी बैठक में लिये गए फैसलों की घोषणा करते हुए केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने कहा कि रबी फसलों की बुआई में प्रगति देखने को मिली है. इसके साथ ही आगामी वित्त वर्ष में रिटेल महंगाई दर 4.5 फीसदी रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024 में रिटल महंगाई का अनुमान 5.4 प्रतिशत है. वहीं चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में रिटेल महंगाई दर 4.7 फीसदी रह सकती है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: सर्द हवाओं से कांप रहा दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

विदेशी मुद्रा भंडार

आरबीआई गवर्नर ने बताया कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 622.5 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है. जिससे हम अब सभी विदेशी दायित्वों को पूरा करने के लिए काबिल है.

देश का सर्विस एक्सपोर्ट

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 में अक्टूबर से दिसंबर की अवधि के दौरान भारत का सेवा निर्यात लचीला रहा. उन्होंने कहा कि हेल्थी बैलेंस शीट के साथ घरेलू फाइनेंशियल सिस्टम भी लचीला बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: आज इन रास्तों पर जाने की न करें गलती, लग सकता है भयंकर जाम, नोएडा-दिल्ली के ये रूट किए गए डायवर्ट

रेवर्स रेपो रेट में भी बदलाव नहीं

रबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रेडिट पॉलिसी फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि समिती के 6 में से 5 सदस्यों ने दरों में कोई बदलाव न करने का फैसला लिया है. इसके अलावा रेवर्स रेपो रेट को भी 3.35 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला लिया गया है. वहीं एमएसएफ रेट और बैंक रेट 6.75 फीसदी पर स्थिर रहेंगे. इसके अलावा एसडीएफ भी 6.25 प्रतिशत पर स्थिर रहेंगे.

Source : News Nation Bureau

RBI Business News rbi policy rate POlicy Rate rbi mpc meeting live RBI MPC Meet rbi mpc meeting live updates rbi mpc meet live
      
Advertisment