इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की नई स्कीम, इन सुविधाओं के लिए देना होगा अतिरिक्त सुविधा शुल्क

आईपीपीबी (IPPB) ने अगस्त माह से अपने ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग के बदले सुविधा शुल्क वसूलने का फैसला किया है.

author-image
rajneesh pandey
New Update
INDIAN POST PAYMENTS BANK

INDIAN POST PAYMENTS BANK( Photo Credit : News Nation)

आईपीपीबी (IPPB) ने अगस्त माह से अपने ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग के बदले सुविधा शुल्क वसूलने का फैसला किया है. इससे पहले आईपीपीबी के ग्राहकों को इस सुविधा के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता था. शुल्क सम्बंधी यह बड़ा बदलाव 1 अगस्त, 2021 से अमल में लाया जाएगा. लेकिन अब ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग के मामले में चुनिंदा प्रॉडक्ट/सर्विसेज के लिए हर रिक्वेस्ट पर 20 रुपये प्लस जीएसटी वसूलेगा. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) अपने ग्राहकों के अलावा उन लोगों को भी डोरस्टेप बैंकिंग मुहैया कराता है, जो उसके ग्राहक नहीं हैं. हालांकि ऐसे लोगों के लिए उपलब्ध सर्विसेज, IPPB ग्राहकों के लिए उपलब्ध सर्विसेज से बेहद कम हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: RBI ने बैंकों को इस काम को पूरा करने के लिए दिया समय, आम आदमी पर भी होगा असर

ग्राहकों को किस सुविधा के लिए कितना शुल्क देना होगा?

IPPB खातों से IPPB खातों में फंड ट्रांसफर के लिए - रूपये 20 + GST
IPPB खातों से अन्य बैंक खातों में फंड ट्रांसफर के लिए- रूपये 20 + GST
सेंड मनी सर्विस के तहत स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शंस, पीओएसबी स्वीप इन और पीओएसबी स्वीप आउट के लिए- रूपये 20 + GST
डाकघर के प्रॉडक्ट जैसे सुकन्या समृद्धि खाता, पीपीएफ, आरडी, एलएआरडी के लिए- रूपये 20 + GST
बिल पेमेंट्स के तहत मोबाइल पोस्टपेड और बिल पेमेंट के लिए- रूपये 20 + GST
सर्विस रिक्वेस्ट्स के मामले में अकाउंट सर्विसेज के तहत क्यूआर कोड रिइश्यू के लिए- रूपये 20 + GST
असिस्टेड यूपीआई के लिए- रूपये 20 + GST
कैश विदड्रॉल और कैश डिपॉजिट के लिए- रूपये 20 + GST

यह भी पढ़ें: सरकारी बैंकों के निजीकरण को लेकर वित्त सचिव ने दिया बड़ा बयान

कौन-सी सुविधाएं अभी भी मुफ्त ही उपलब्ध हैं?

नया खाता खोलना, सेंड मनी के तहत मैनेज बेनिफीशियरी, मोबाइल प्रीपेड, बैलेंस इंक्वायरी, नॉमिनी अपडेशन, पैन अपडेशन, आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी अपडेशन, पीओएसबी अकाउंट मैनेज करना, अपडेट स्टेटमेंट विकल्प, रिक्वेस्ट व कंप्लेंट्स, अपलोड्स, अकाउंट अपग्रेडेशन, वर्चुअल डेबिट कार्ड के मामले में परमानेंट ब्लॉक और व्यू कार्ड हिस्ट्री, फीडबैक और सजेशंस, लाइफ इंश्योरेंस, रीकेवाईसी, आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम यानी AEPS,डायरेक्ट मनी ट्रान्सफर, चाइल्ड इनरॉलमेंट लाइट क्लाइंट यानी सीईएलसी, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और Non-IPPB कस्टमर्स के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा.

सूचना के अनुसार, जो लोग IPPB के ग्राहक नहीं हैं लेकिन IPPB की डोरस्टेप बैंकिंग के तहत कुछ सर्विस का लाभ लेते हैं, उनके लिए कोई चार्ज नहीं होगा. नॉन-IPPB कस्टमर्स को बैंक एईपीएस, डायरेक्ट मनी ट्रानसफर, चाइल्ड इनरॉलमेंट लाइट क्लाइंट यानी सीईएलसी, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सर्विस डोरस्टेप बैंकिंग के तहत मुहैया कराता है. इसके लिए अभी भी कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • IPPB खातों से IPPB खातों में फंड ट्रांसफर के लिए भी 20 रूपये + GST देना होगा.
  • Non-IPPB कस्टमर्स के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा.
  • Non-IPPB कस्टमर्स के लिए उपलब्ध सर्विसेज, IPPB ग्राहकों के लिए उपलब्ध सर्विसेज से बेहद कम हैं.
ippb new charge list india post bank ippb new update IPPB इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक India Post Payments Bank ippb new list
      
Advertisment