Bank Holiday Today: 6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर क्या खुले रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले कर लें चेक

Bank Holiday Today: सोमवार यानी 6 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा के साथ शरद पूर्णिमा भी है. ऐसे में देश के कई सार्वजनिक और निजी बैंकों में छुट्टी रहेगी. अगर आपको भी बैंक से संबंधित कोई काम है तो अपनी बैंक की छुट्टी के बारे में जान लें.

Bank Holiday Today: सोमवार यानी 6 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा के साथ शरद पूर्णिमा भी है. ऐसे में देश के कई सार्वजनिक और निजी बैंकों में छुट्टी रहेगी. अगर आपको भी बैंक से संबंधित कोई काम है तो अपनी बैंक की छुट्टी के बारे में जान लें.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bank Holiday Today

जानें सोमवार को कहां-कहां बंद हैं बैंक Photograph: (Social Media)

Bank Holiday Today: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में हर दिन कोई ना कोई व्रत या त्योहार पड़ रहा है. सोमवार को शरण पूर्णिमा और लक्ष्मी पूजा है. ऐसे में देश के कई शहरों में निजी बैंकों में छुट्टी रहेगी. अगर आपको भी बैंक से संबंधित कोई काम है तो आप पहले अपने बैंक की छुट्टी के बारे में जरूर पता कर लें. क्योंकि बिना पता किए अगर आप बैंक पहुंच गए और अवकाश के चलते बैंक बंद हुआ तो आपको परेशानी हो सकती है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के 2025 अवकाश कैलेंडर के मुताबिक, सोमवार यानी 6 अक्टूबर को देश के कुछ शहरों में सार्वजनिक और निजी बैंक लक्ष्मी पूजा और  शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे.

Advertisment

इन राज्यों में की जाती है लक्ष्मी पूजा

बता दें कि कोजागरी लक्ष्मी पूजा या कोजागरी पूर्णिमा या बंगाली लक्ष्मी पूजा का त्योहार पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में मनाया जाता है. ये त्योहार आश्विन पूर्णिमा या शरद पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.

अक्टूबर में अलग-अलग राज्यों में कुल 21 दिन बंद रहेंगे बैंक

बता दें कि अक्टूबर का पूरा महीना तमाम व्रत और त्योहारों से भरा हुआ है. ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तारीखों को बैंकों में छुट्टी रहेगी. इस तरह से अक्टूबर के महीने में कुल 21 दिन बैंक बंद रहेंगे. जिनमें RTGS अवकाश और अन्य क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अवकाश शामिल हैं, इसके अलावा प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार और रविवार को अनिवार्य साप्ताहिक अवकाश भी इन छुट्टियों में शामिल हैं.

सोमवार, 6 अक्टूबर को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक

6 अक्टूबर यानी सोमवार को देश के कुछ भारतीय शहरों में बैंक बंद रहेंगे, जबकि बाकी शहरों में सामान्य रूप से कामकाज जारी रहेगा. सोमवार को सिर्फ अगरतला और कोलकाता में बैंकों की छुट्टी रहेगी. जबकि देश के अन्य शहरों में बैंक अपने समय पर खुलेंगे और बंद होंगे. ऐसे में अगर आप दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, कोच्चि, कोहिमा, लखनऊ, नागपुर, पटना,  रायपुर, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम या विजयवाड़ा में रहते हैं तो आप अपने बैंक में जाकर अपना काम पूरा कर सकते हैं. वहीं झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार को बैंक शाखाओं के भौतिक रूप से बंद रहने के बावजूद, आवश्यक वित्तीय सेवाएं डिजिटल और स्वयं-सेवा प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सभी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
business news in hindi bank open on Sunday Bank Closed Today Bank Holiday Today And Tomorrow Bank Holiday Today
Advertisment