Bank Holiday today: मंगलवार, 28 अक्टूबर को छठ पूजा के अंतिम दिन बैंक खुले रहेंगे या बंद? ये है लेटेस्ट अपडेट

Bank Holiday Today: चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व का मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समापन हो गया. ऐसे में बहुत से लोगों को इस बात का कंफ्यूजन है कि छठ पूजा के अंतिम दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी या बैंक खुले रहेंगे.

Bank Holiday Today: चार दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व का मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समापन हो गया. ऐसे में बहुत से लोगों को इस बात का कंफ्यूजन है कि छठ पूजा के अंतिम दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी या बैंक खुले रहेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bank Holiday on Chhath Puja

छठ पूजा के अंतिम दिन क्या बंद रहेंगे बैंक? Photograph: (Social Media and ANI)

Bank Holiday Today: मंगलवार को छठ पूजा का पर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो गया. ऐसे में बहुत से लोगों को इस बात को लेकर कंफ्यूजन है कि छठ पूजा के आखिरी दिन बैंक खुले रहेंगे या बैंकों में छुट्टी रहेगी. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपके शहर में मंगलवार यानी 28 अक्टूबर को बैंक खुले हैं या बंद. अगर आपको भी किसी जरूरी काम के लिए अपने बैंक की ब्रांच जाना है तो पहले अपने शहर में बैंकों की छुट्टी के बारे में जरूर जान लें. वरना आपको परेशानी हो सकती है.

Advertisment

छठ पूजा के आखिरी दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

दरअसल, मंगलवार (28 अक्टूबर) को छठ महापर्व का चौथा और आखिरी दिन है. छठ पूजा के चौथे दिन दिल्ली से लेकर पटना तक छठ व्रतियों ने घाटों पर पहुंच कर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापत भी हो गया. हालांकि छठ पूजा के दौरान उगते सूर्य को अर्घ्य देने का समय सुबह करीब साढ़े छह बजे तक का था.

ऐसे में लोग बैंकों की छुट्टी को लेकर असमंजस में हैं कि मंगलवार को बैंक खुले रहेंगे या बंद रहेंगे. तो आपको बता दें कि मंगलवार यानी 28 अक्टूबर को सिर्फ पटना और रांची में बैंकों में अवकाश रहेगा यानी इस दिन इन दोनों शहरों में बैंक बंद रहेंगे. जबकि बाकी शहरों में बैंक अपने नियमित समयानुसार खुले रहेंगे. बता दें कि पटना और रांची में 27 अक्टूबर को भी बैंकों की छुट्टी रही. उससे पहले 25-26 अक्टूबर को सप्ताहिक अवकाश के चलते भी बैंक बंद रहे.

छठ पूजा 2025 के लिए बैंकों में अवकाश

बता दें कि छठ पूजा के आखिरी दिन यानी 28 अक्टूबर को पटना और रांची के बैंकों में छुट्टी रहेगी. इस अवसर पर इन दोनों शहरों में बैंक बंद रहेंगे. छठ पूजा मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल में मनाया जाने वाला चार दिवसीय त्योहार है. इस वर्ष छठ पूजा 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाया गया. छठ पूजा के अनुष्ठानों के एक भाग के रूप में, भक्त सूर्य देव और उनकी बहन छठी मैया की पूजा करते हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे जीवन को बनाए रखती हैं. ऐसे में श्रद्धालु जीवन को बनाए रखने के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और उनके लिए उपवास, पवित्र नदियों में स्नान और सूर्य को अर्घ्य देकर स्वास्थ्य, समृद्धि और कल्याण का आशीर्वाद मांगते हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पहले मैच के लिए पूर्व क्रिकेटर ने चुनी प्लेइंग-11, बताया किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

ये भी पढ़ें: US: तीसरी बार फिर से राष्ट्रपति बन सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, कहा- मैं फिजिकली और मेंटली स्वस्थ्य हूं

Chhath Puja 2025 Chhath Puja Bank Holiday all bank holidays Bank Holiday Today And Tomorrow Bank Holiday Today
Advertisment