/newsnation/media/media_files/2025/10/06/bank-holiday-today-2025-10-06-08-35-11.jpg)
जानें गुरुवार को कहां-कहां बंद हैं बैंक Photograph: (Social Media)
Bank Holiday Today: अक्टूबर का पूरा महीना त्योहारों से भरा हुआ है. गांधी जयंती से शुरू हुआ त्योहारों का सीजन छठ महापर्व तक चलेगा. गांधी जयंती, दशहरा, करवा चौथ, दिवाली, गोवर्धन पूजा के बाद अब देशभर में भाई दूज का त्योहार माना जा रहा है. भाई दूज के साथ ही गुरुवार यानी 23 अक्टूबर को भाई बिज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा, भ्रातृ द्वितीया, निंगल चक्कुबा के चलते भी देश के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी है.
ऐसे में अगर आपको भी गुरुवार को बैंक से जुड़ा कोई काम है और आपको बैंक की ब्रांच में जाना है तो घर से निकलने से पहले अपनी बैंक के बारे में पता कर लेना कि कहीं आपकी बैंक ब्रांच में गुरुवार को छुट्टी तो नहीं है. ऐसे में आपको बिना काम के ही वापस लौटकर आना पड़ सकता है. क्योंकि इस अवसर पर देश के कई राज्यों या शहरों में बैंकों की छुट्टी है.
गुरुवार को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
गुरुवार यानी 23 अक्टूबर को भाई दूज की अवसर पर देश के कई शहरों में बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसलिए इन शहरों में गुरुवार को भी बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई के छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक, 23 अक्टूबर को अहमदाबाद, गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक की छुट्टी रहेगी. ऐसे में इन शहरों में फिजिकल बैंकिंग सेवाएं दिनभर बंद रहेंगी. जबकि सामान्य तौर पर डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज काम करती रहेंगी. यानी आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप देशभर में NEFT, RTGS, मोबाइल ऐप और इंटरनेट बैंकिंग जैसे डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म से भी पैसों का ट्रांसफर कर सकते हैं.
अक्टूबर के बारी दिनों में कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक
23 अक्टूबर के बाद भी देश में त्योहारों का सीजन खत्म नहीं होगा. इसलिए अक्टूबर के बाकी बचे हुए दिनों में भी बैंकों में छुट्टी रहेगी. ऐसे में आप अक्टूबर के अन्य दिनों में रहने वाली छुट्टियों के बारे में भी जान लीजिए. 27 अक्टूबर यानी सोमवार को छठ पूजा (संध्या अर्घ्य) है. ऐसे में सोमवार को कोलकाता, पटना और रांची में बैंकों की छुट्टी रहेगी. जबकि उसके अगले दिन यानी 27 अक्टूबर यानी मंगलवार को छठ पूजा (प्रातः अर्घ्य) है. इस दिन पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे. जबकि 31 अक्टूबर यानी शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस होने की वजह से अहमदाबाद में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
ये भी पढ़ें: IMD Weather Update: देशभर में मौसम में बड़ा बदलाव, दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए उत्तर भारत का हाल
ये भी पढ़ें: Delhi Encounter: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा दिल्ली का रोहिणी, एनकाउंटर में बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर ढेर