/newsnation/media/media_files/2025/07/13/up-weather-updates-2025-07-13-03-28-10.jpg)
Representational Image Photograph: (social)
देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून का असर खत्म हो चुका है और कई राज्यों में अब रात के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिण भारत में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्व अरब सागर और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में दो निम्न दबाव क्षेत्र बन गए हैं. इनके कारण केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में 23 और 24 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. लक्षद्वीप और तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं और समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी दी गई है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (22.10.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 22, 2025
उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, आंध्र प्रदेश और यनम में आज भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है।
YouTube : https://t.co/Z17CX6x5Q4
Facebook : https://t.co/ui8xO4eA2v#imd#WeatherUpdate#mausam#Rainfall… pic.twitter.com/Qo1b3okNXb
उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत
उत्तर भारत में इस समय मौसम शुष्क बना हुआ है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है. हिमाचल के शिमला, मनाली, केलांग, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिलों में बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान तेजी से गिरा है. लाहौल-स्पीति के ताबो में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. उत्तराखंड में देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर का हाल
दिल्ली में इन दिनों मौसम बदलने के साथ प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. ग्रैप-2 चरण लागू किया गया है. आज यानी 23 अक्टूबर की सुबह दिल्ली धुंध और प्रदूषण की परत में ढकी रही. आज का न्यूनतम तापमान 21.8°C और अधिकतम तापमान 33°C रहने की संभावना है. IMD के अनुसार, 25 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह हल्का कोहरा छा सकता है. अगले दो दिनों तक मौसम स्थिर रहेगा और तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.
मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के सिस्टम के प्रभाव से कई जिलों में बारिश और आंधी की संभावना है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सतना, खजुराहो और कान्हा नेशनल पार्क में मेघ गर्जन और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. अक्टूबर के अंत तक राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10°C तक पहुंच सकता है, जिससे सर्दी महसूस होने लगेगी.
यूपी और बिहार में धूप-छांव का दौर जारी
उत्तर प्रदेश में इन दिनों दिन में उमस और रात में हल्की ठंड का दौर चल रहा है. अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन तापमान में गिरावट से ठंडक बढ़ेगी. नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा और वाराणसी जैसे शहरों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब हो चुकी है. बिहार में भी मौसम सामान्य है. दिन में धूप और रात में हल्की ठंड बनी रहेगी. फिलहाल पटना में अधिकतम तापमान 34-35°C और न्यूनतम 23-25°C के बीच है. छठ पर्व के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम बदल रहा है. जयपुर, श्रीगंगानगर, अलवर, जैसलमेर और फलोदी में आसमान साफ रहेगा. दिन में हल्की गर्मी रहेगी, लेकिन सुबह के समय कोहरा और ठंड महसूस होगी. कई जिलों में तापमान 15°C से नीचे चला गया है.
गुजरात में छिटपुट बारिश की संभावना
गुजरात, दमन, दादरा और नगर हवेली में 25 अक्टूबर तक हल्की बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ सकते हैं. डांग, तापी, नवसारी और वलसाड जिलों में रुक-रुक कर बारिश की संभावना है. 26 अक्टूबर के बाद आसमान साफ रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें- Rain Alert: तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते 5 जिलों में स्कूल बंद, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल