Rain Alert: तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते 5 जिलों में स्कूल बंद, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Rain Alert: दक्षिण के राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच राज्य के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

Rain Alert: दक्षिण के राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच राज्य के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Tamil Nadu Rain Alert

तमिलनाडु भारी बारिश का अलर्ट Photograph: (ANI)

Rain Alert: दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई के बाद भी देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. दरअसल, दक्षिण के राज्यों में इनदिनों भारी  बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बता दें कि दक्षिण के राज्यों में अभी भी उत्तर-पूर्वी मानसून सक्रिय है. जिसके चलते पिछले दो दिनों में भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते तमिलनाडु के लिए अलर्ट जारी किया है. इससे पहले मंगलवार को राज्य के तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और डेल्टा जिलों भारी बारिश दर्ज की गई.

Advertisment

चेन्नई में बंद किए गए सभी स्कूल

भारी बारिश के चलते राजधानी चेन्नई के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. खराब मौसम के चलते राज्य के कुड्डालोर, विल्लुपुरम, रानीपेट, थूथुकुडी जिलों में स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी गई है. साथ ही सरकार ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है. वहीं बारिश के चलते चेन्नई में मरीना बीच से तेज समुद्री लहरें और हवाएं तट से टकरा रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक यहां तूफान की आशंका है. जिसके चलते प्रशासन ने मछुआरों और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.

इन राज्यों में भी जमकर हो रही बारिश

तमिलनाडु ही नहीं बल्कि दक्षिण के अन्य राज्यों में भी जमकर बारिश हो रही है. इनमें केरल, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी शामिल है. भारी बारिश के चलते पुडुचेरी और कराईकल में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. जबकि आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है.

देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 25 अक्टूबर तक केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और दक्षिणी कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में भी तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका है. वहीं मध्य प्रदेश के दक्षिणी इलाके में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. उधर छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से में अगले 5 दिनों तक बारिश का अनुमान है. जिसके चलते राज्य के 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में छठ पूजा होगी भव्य और दिव्य, सीएम रेखा गुप्ता ने की तैयारियों की घोषणा

ये भी पढ़ें: सबरीमाला यात्रा के दौरान हादसे से बाल-बाल बचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कंक्रीट के गड्ढे में फंसा चॉपर, सामने आया Video

IMD Rain Alert tamil nadu rain imd Rain alert Weather Forecast Weather Update
Advertisment