/newsnation/media/media_files/2025/10/22/chhath-puja-in-delhi-2025-10-22-12-36-42.jpg)
Chhath Puja in Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस वर्ष छठ पूजा को राजधानी में अभूतपूर्व तरीके से मनाने का ऐलान किया है. दिवाली की तरह ही छठ पर्व को भी भव्य और दिव्य बनाने का वादा करते हुए उन्होंने तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. उनकी सरकार का उद्देश्य न केवल श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं देना है, बल्कि इस पवित्र पर्व की सांस्कृतिक गरिमा को भी सम्मान देना है.
17 मॉडर्न छठ घाट यमुना किनारे बनेंगे
मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि यमुना नदी के पल्ला से लेकर कालिंदी तक 17 आधुनिक छठ घाट बनाए जा रहे हैं. ये घाट विशेष रूप से छठ व्रतियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं. इन घाटों पर साफ-सफाई, टेंट, बिजली, जल आपूर्ति और शौचालय जैसी बुनियादी जरूरतों की पूरी व्यवस्था होगी.
1000 से ज्यादा स्थलों पर छठ पूजा आयोजन
पिछले वर्ष जहां केवल 929 स्थलों पर छठ पूजा हुई थी, इस बार सरकार को 1000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. इसका मतलब है कि दिल्ली के हर कोने में छठ का उत्सव बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा. सरकार इन सभी स्थानों पर भी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगी.
फूलों की वर्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रम
रेखा गुप्ता ने कहा कि इस बार का आयोजन केवल धार्मिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी समृद्ध होगा. पूजा स्थलों पर फूलों की वर्षा, भव्य स्वागत द्वार और मैथिली-भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है. अब तक 200 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सुनिश्चित किए जा चुके हैं, जो छठ पर्व की शोभा बढ़ाएंगे.
छठ व्रतियों के लिए विशेष सेवा
व्रतियों की सेवा को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने पानी और चाय की व्यवस्था करने की भी घोषणा की है. पूजा स्थलों पर विशेष वॉलंटियर्स और सेवाकर्मी तैनात किए जाएंगे, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो.
यमुना किनारे से हटाया गया छठ पर प्रतिबंध
मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा यमुना किनारे छठ पूजा पर लगाए गए प्रतिबंध को अब हटा दिया गया है और पुनः श्रद्धालुओं को नदी के पवित्र तट पर पूजा करने की अनुमति दी गई है.
यह भी पढ़ें - Chhath Puja 2025: इन चीजों के बिना अधूरी है छठी मैया की पूजा, घर में नहीं हैं मौजूद तो तुरंत दौड़े बाजार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us