Delhi Encounter: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा दिल्ली का रोहिणी, एनकाउंटर में बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर ढेर

Delhi Encounter: दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार तड़के पुलिस ने बिहार के सिग्मा गैंग के चार बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. ये गैंग बिहार चुनाव के दौरान राज्य में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था.

Delhi Encounter: दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार तड़के पुलिस ने बिहार के सिग्मा गैंग के चार बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. ये गैंग बिहार चुनाव के दौरान राज्य में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था.

author-image
Suhel Khan
New Update
Encounter in Gonda

यूपी के गौंडा में एक लाख रुपये के इनामी बदलमा का एनकाउंटर Photograph: (Social Media)

Delhi Encounter: दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें बिहार के चार मोस्ट वांटेड बदमाश मारे गए. चारों बदमाश बिहार के सिग्मा गैंग के बताए जा रहे हैं. इस ऑपरेशन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक, चारों बदमाश बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आतंक मचाना चाहते थे. लेकिन गुरुवार तड़के पुलिस ने उन्होंने एनकाउंटर में ढेर कर दिया.

Advertisment

कब और कहां हुआ एनकाउंटर?

जानकारी के मुताबिक, ये एनकाउंटर बुधवार-गुरुवार की दरम्यान रात करीब 2.20 बजे हुआ. ये मुठभेड़ बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से लेकर पंसाली चौक तक चली. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें पुलिस ने चार बदमाशों को गोली लग गई. उसके बाद पुलिस सभी को इलाज के लिए रोहिणी स्थित डॉ. बीएसए अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये हैं बदमाशों के नाम

इस मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों के नाम रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) हैं. तीन बदमाश बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे. जबकि अमन ठाकुर दिल्ली के करावल नगर के शेरपुर गांव का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक, ये चारों बदमाश बिहार में कई संगीन वारदातों में वांटेड चल रहे थे. बताया जा रहा है कि इन बदमाशों का गैंग 'सिग्मा एंड कंपनी' के नाम से कुख्यात था. जिसका सरगना रंजन पाठक था. सिग्मा गैंग नेपाल से लेकर बिहार तक काम करता था.

बता दें कि रंजन पाठक ने सीतामढ़ी में एक बड़ी हत्या की वारदात को अंजाम तिया था. उसके बाद उसने अपना बायोडाटा भी मीडिया को भेजा था. हाल ही में बिहार पुलिस को इस गैंग का एक ऑडियो क्लिप प्राप्त हुआ. जिसमें पता चला कि ये गैंग बिहार चुनाव से पहले राज्य में दहशत फैलाने की योजना बना रहा है. इसके बाद से बिहार पुलिस ने इस गैंग की तलाश शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: IMD Weather Update: देशभर में मौसम में बड़ा बदलाव, दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए उत्तर भारत का हाल

ये भी पढ़ें: Bhai Dooj and Chitragupta Puja: 23 अक्टूबर को मनाए जाएंगे दो पवित्र पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

bihar police Bihar Election 2025 Delhi news in hindi delhi-police Delhi Encounter
Advertisment