logo-image

एक्टर प्रकाश राज ने जहां दिया भाषण, BJP कार्यकर्ताओं ने मंच का गोमूत्र से किया 'शुद्धिकरण'

सिरसी में जिस स्थान से अभिनेता प्रकाश राज ने बोला था वहां बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उसका शुद्धिकरण गोमूत्र और तुलसी के पत्तों से किया।

Updated on: 17 Jan 2018, 09:00 PM

नई दिल्ली:

दक्षिण फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज कर्नाटक के सिरसी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे

दरअसल, सिरसी में जिस स्थान से अभिनेता ने बोला था वहां बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उसका शुद्धिकरण गोमूत्र और तुलसी के पत्तों से किया।

महिला इकाई की जिला अध्यक्ष रक्षा हेगड़े और स्थानीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष विशाल मराठे और बीजेपी कार्यकर्ता ने गोमूत्र छिड़ककर मंच का शुद्धिकरण किया।

एक बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ता के मुताबिक 'हिंदू धर्म को गाली देने वालों और बीफ खाने वालों के आने से इस जगह ने अपनी पवित्रता खो दी है।'

और पढ़ें: #JusticeforZainab: टीवी शो में रो पड़ीं पाक एक्ट्रेस सबा कमर, कहा- मासूम का हाल सोचकर कांप जाता है दिल

बीजेपी युवा मोर्चा की इस हरकत से नाराज एक्टर प्रकाश राज ने तीखा हमला बोला उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'जहां से मैंने बोला था वहां बीजेपी कार्यकर्त्ता सिरसी में मंच को गौमूत्र छिड़क कर साफ़ कर रहे है क्या यह लोग उन सभी जगहों को साफ़ करेंगे जहां-जहां में जाऊंगा।'

बीजेपी और दक्षिणपंथियों की आलोचना करने वाले एक्टर प्रकाश राज हमारा संविधान, हमारा गर्व' नाम के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे

और पढ़ें: टीवी जगत की इस मशहूर अभिनेत्री की 'धड़क' में हुई एंट्री, जहान्वी कपूर की मां का निभाएंगी किरदार