मुंबई:
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाने के बाद बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं. उनकी अगली फिल्म #OneDay का पोस्टर सामने आया है, जो काफी खास है. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि अनुपम वकील का रोल प्ले करने वाले हैं.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'वनडे का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है. इसे अशोक नंदा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इसी साल गर्मियों में रिलीज होगी. #EveryCrimeRevealsAStory'
ये भी पढ़ें: 1990 का ये मशहूर सीरियल फिर हो सकता है शुरू, 'बधाई हो' एक्ट्रेस ने बताई खास बात
नौकरी से रिटायर हुआ हूँ, ज़िंदगी से नहीं... Anupam Kher... First look poster of #OneDay... Directed by Ashok Nanda... Summer 2019 release... #EveryCrimeRevealsAStory pic.twitter.com/FtcqRRcyrw
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 28, 2019
इस फिल्म के पहले पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, 'नौकरी से रिटायर हुआ हूं, ज़िंदगी से नहीं...' अब फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि मूवी का कंटेट क्या है और कहानी किस विषय पर आधारित है.
बता दें कि अनुपम खेर इसके पहले 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में नजर आ चुके हैं. फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था.