देश के जाने-माने फैशन डिजाइनर कपल शिवन और नरेश अपने नए कलेक्शन के लॉन्च के लिए कश्मीर के गुलमर्ग में एक हाई-फैशन शो आयोजित कर विवादों में घिर गए हैं. रमजान के महीने में आयोजित इस फैशन शो में मॉडल्स सेमी-न्यूड कपड़ों में रैंप पर वॉक करती नजर आईं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.
क्या है पूरा मामला?
शिवन और नरेश ने अपने 15 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए गुलमर्ग के बर्फीले इलाकों में आउटडोर फैशन शो आयोजित किया था. इसमें उन्होंने हाई-फैशन स्कीवियर कलेक्शन पेश किया. शो की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया.
सोशल मीडिया पर इस आयोजन की आलोचना शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि रमजान के पवित्र महीने में ऐसा आयोजन करना अश्लीलता फैलाने जैसा है. विवाद बढ़ने के बाद प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमा गया.
सीएम उमर अब्दुल्ला ने दिए जांच के आदेश
विवाद के तूल पकड़ने के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने इस आयोजन की कड़ी निंदा की है.
ये भी पढ़ें- तो ये है कैलाश पर्वत का सच, वैज्ञानिकों ने रहस्य से उठाया पर्दा!
डिजाइनर कपल ने हटाए वीडियो
विवाद बढ़ने के बाद शिवन और नरेश ने अपने फैशन शो की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिए हैं. हालांकि, उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनकी मंशा किसी की भावनाओं को आहत करने की नहीं थी, बल्कि यह सिर्फ एक फैशन कलेक्शन लॉन्च था.
फैशन शो गुलमर्ग में ही क्यों?
शिवन और नरेश ने गुलमर्ग को इसलिए चुना क्योंकि यह भारत का लोकप्रिय स्कीइंग डेस्टिनेशन है और उनका नया कलेक्शन विंटर स्कीवियर पर आधारित था. लेकिन आयोजन के समय को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या रमजान के दौरान ऐसे शो की जरूरत थी?
ये भी पढ़ें- 'हिंदू धर्म के साथ ही क्यों मजाक चल रहा है', भगवा रंग के नैपकिन पर भड़के करणी सेना के कार्यकर्ता