logo-image

लालू यादव ने राहुल, ममता, अखिलेश, को टैग कर लिखा, देश बचाने के लिए लड़ना पड़ेगा

आरजेडी अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने सोमवार को एकबार फिर बीजेपी के विरोधी दलों को एक साथ एक मंच पर आने का आह्वान किया।

Updated on: 04 Apr 2017, 12:05 AM

पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने सोमवार को एकबार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विरोधी दलों को एक साथ एक मंच पर आने का आह्वान किया।

लालू ने सोमवार की शाम ट्वीट कर लिखा, 'हाशिये के सभी समूहों को एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा। अपने अहं को त्यागकर संविधान और देश बचाने के लिए निरंतर लड़ना पड़ेगा।'

खास बात यह कि लालू प्रसाद ने इस ट्वीट को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनसीपी के नेता शरद पवार और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को टैग भी किया है।

सोशल साइटों पर आजकल व्यस्त रहने वाले लालू ने फेसबुक वॉल पर भी इशारों ही इशारों पर बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्हें आरक्षण का विरोधी बताया।

उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा, 'जिस तरह लाल कपड़ा देखकर सांड भड़कता है, ठीक उसी तरह मेरा नाम सुनकर कट्टरपंथी भड़कते हैं, वे आरक्षण के घोर विरोधी व कट्टर जातिवादी हैं।'

और पढें: लालू यादव ने बीजेपी नेताओं को बताया 'मवाली'

लालू ने बिहार में आरजेडी के शासनकाल को 'जंगलराज' कहने का खुलासा करते हुए आगे लिखा, 'मैं कट्टरपंथियों से कभी समझौता नहीं करता, मेरे शासनकाल को इसलिए 'जंगलराज' कहा जाता है। मैंने पिछड़े, दलित, शोषित व वंचितों को जगाया है।'

और पढ़ें: नीतीश कुमार बोले, बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन बने