Year Ender 2020: 2020 में इन 10 कारों की रही धूम, देखिए पूरी लिस्ट

Year Ender 2020: आज की इस रिपोर्ट में हम आपको देश की उन 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों (Top 10 Best Selling Cars In 2020) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको लेकर भारतीय ग्राहकों ने सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Year Ender 2020-Top 10 Best Selling Cars In 2020

Year Ender 2020-Top 10 Best Selling Cars In 2020( Photo Credit : newsnation)

Year Ender 2020: वर्ष 2020 खत्म होने वाला है ऐसे में कार लवर्स के मन में यह बात जरूर आ रही होगी कि इस साल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियां कौन कौन सी रही हैं. वहीं अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपकी काफी मददगार साबित हो सकती है. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको देश की उन 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों (Top 10 Best Selling Cars In 2020) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको लेकर भारतीय ग्राहकों ने सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया है. तो आइए उन दस कारों के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: SUV सेगमेंट में धमाल मचाने को तैयार Maruti Suzuki, जानिए कितने मॉडल्स हो सकते हैं लॉन्च

1- मारूति सुजूकी स्विफ्ट 

मारूति सुजूकी की स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) को लेकर उपभोक्ताओं में काफी क्रेज देखा जाता है. आपको बता दें कि 2020 में इस कार की बिक्री में भारी इजाफा देखा गया है. अकेले नवंबर 2020 में इसने सभी कारों को पीछे छोड़ते हुए 18,498 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. आपको बता दें कि मारूति ने 19 अक्टूबर 2020 को स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया था. इस कार की शुरुआती कीमत 5.44 लाख रुपये है. फिलहाल स्विफ्ट चार वैरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है.

2- मारूति सुजूकी बलेनो 

मारूति सुजूकी की हैचबैक कार बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) प्रीमियम नेक्सा आउटलेट के जरिए बेची जाती है. नवंबर 2020 में 17,872 यूनिट्स बलेनो की बिक्री हुई थी. बलेनो में स्टैंडर्ड 83 एचपी, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. गौरतलब है कि 2019 में Baleno में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.2 लीटर DualJet K12N का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन लगाया गया है. वहीं इस कार को BS-6 इंजन के साथ भी उतारा गया था. बता दें कि यह कार मारूति सुजूकी की B2 सेगमेंट की पहली हैचबैक कार है. कंपनी की इस कार में BSVI इमिशन स्टैंडर्ड के साथ Heartect प्लेटफॉर्म है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्चिंग के तकरीबन 1 साल बाद यानि अक्टूबर 2016 में 1 लाख बलेनो की बिक्री दर्ज की गई थी. वहीं मई 2019 में बलेनो की 6 लाख यूनिट की बिक्री दर्ज की गई थी. 

3-  मारूति सुजूकी वैगनआर 

मारूति सुजूकी की वैगनआर (Maruti WagonR) लोकप्रियता की लिस्ट में तीसरे पायदान पर है. नवंबर 2020 में वैगनआर की 16,256 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी. मारूति वैगनआर को 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट और अधिक शक्तिशाली 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ लिया जा सकता है. बता दें कि वैगनआर का इंजन मैनुअल और एएमटी ऑटो गियरबॉक्स के साथ आता है. फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ वैगनआर उपलब्ध रहती है. 

यह भी पढ़ें: MG और महिंद्रा के बाद अब होंडा ने भी नए साल से गाड़ियों के दाम बढ़ाने के दिए संकेत

4- मारूति सुजूकी ऑल्टो 

मारूति ऑल्टो (Maruti Alto) के 20 साल पूरे हो गए हैं. यह मॉडल आज 40 लाख भारतीय परिवारों के पास है. पिछले 16 साल से ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हैं. यह मॉडल आज भी भारतीयों के दिलों को जीत रहा है. नवंबर के दौरान 15,321 यूनिट ऑल्टो की बिक्री दर्ज की गई थी. ऑल्टो STD, LXI और VXI मॉडल उपलब्ध है. Alto Std की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2,93,689 लाख रुपये है. वहीं LXI 3,50,375 लाख रुपये और VXI की कीमत 3,71,709 लाख रुपये है. एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइविंग एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर से लैस है.

5- मारूति सुजूकी डिजायर  

मारूति सुजूकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) देश सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान में से एक है. डिजायर डीजल से चलने वाली कारों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही है. नवंबर 2020 में डिजायर की 13,536 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

यह भी पढ़ें: कोरोना को बुरे सपने की तरह भूलकर नए साल में 'उम्‍मीद के हाइवे' पर फर्राटा भरेगा ऑटो सेक्‍टर

6- मारूति सुजूकी ईको  

मारूति सुजूकी ईको (Maruti Suzuki EECO) देश में ज्यादा लोगों की आवाजाही और सामान को लाने ले जाने की लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. EECO पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट में उपलब्ध है. बता दें कि 2019 के एक अपडेट में ड्राइवर एयरबैग और एबीएस जैसी सुरक्षा से जुड़ी चीजें भी जोड़ी गई थी. नवंबर में मारुति सुजुकी ईको की कुल 11,183 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी.

7- हुंडई क्रेटा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited-HMIL) की देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई क्रेटा को भारत में नए नाम और अवतार में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी क्रेटा (Creta) के 7 सीटर वैरिएंट (Hyundai Creta 7 Seater) को Hyundai Alcazar के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. वहीं नई क्रेटा में कई अहम बदलाव भी दिखाई पड़ सकते हैं. कंपनी ने मौजूदा क्रेटा को 16 मार्च 2020 को पेश किया था. बता दें कि नवंबर 2020 में हुंडई क्रेटा की 12,017 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. 

publive-image

8- हुंडई ग्रैंड i10

हुंडई ग्रैंड i10 (Hyundai Grand i10 NIOS) में 1.2 लीटर पेट्रोल और डीजल ऑप्शन है. स्टाइलिश LED DRL, प्रोजेक्टर हेडलैंप, ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, स्वीपिंग हेडलैंप डिजाइन से कार फ्रंट से खूबसूरत दिखती है. नवंबर 2020 में 10,936 यूनिट्स हुंडई ग्रैंड i10 की बिक्री हुई थी. 

यह भी पढ़ें: होंडा कार्स ने ग्रेटर नोएडा से समेटा कारोबार, मांग घटने का दिया हवाला

9- Kia Sonet

18 सितंबर 2020 को भारतीय बाजार में किआ सोनेट (Kia Sonet) ने दमदार एंट्री की थी. किआ सोनेट ने भारत में अपने सेंगमेंट की दूसरी कॉम्पैट SUV को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है. नवंबर के दौरान किया सोनेट की 11,417 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी. भारत में किआ सोनेट का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV300 और Ford EcoSport जैसी गाड़ियों से है. किआ सोनेट 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-GDI पेट्रोल इंजन यानी तीन इंजन ऑप्शन्स में आती है. कलर की बात करें तो यह गाड़ी लेने में आपको 11 कलर ऑप्शंस मिलते हैं. 

publive-image

10- किआ सेल्टोस

दक्षिण कोरिया की ऑटो कंपनी Kia Motors ने Seltos  को पिछले साल यानि 2019 में लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के समय इस कार की 9.26 लाख से 16.99 लाख रुपये रखी गई थी. हालांकि अभी इस कार के दाम बढ़ चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक नवंबर 2020 में किआ सेल्टोस की 9,205 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

Year Ender 2020 Maruti Suzuki Swift yearender2020auto टॉप 10 कार लिस्ट 2020 Indian Car Sales Figures 2020 Year Ender Top Car Tech Trends In India Top 10 Best Selling Cars In 2020 Hyundai Creta 2020
      
Advertisment