कोरोना महामारी का असर, मई के दौरान घट गई वाहनों की बिक्री

मई 2021 में वाहन पंजीकरण 5,35,855 इकाइयों पर रहा, जबकि 2019 की इसी अवधि के लिए 18,22,566 इकाइयों और अप्रैल 2021 में 11,85,374 इकाइयों का पंजीकरण दर्ज किया गया था.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Vehicle Sales

Vehicle Sales( Photo Credit : NewsNation)

Auto Sector Latest News: भारत (India) के कुल वाहन पंजीकरण में मई 2021 में क्रमिक आधार पर 54.79 प्रतिशत की गिरावट आई है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा ) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में मई 2019 के स्तर से इस महीने के दौरान 70.60 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. इसके मुताबिक, मई 2021 में वाहन पंजीकरण 5,35,855 इकाइयों पर रहा, जबकि 2019 की इसी अवधि के लिए 18,22,566 इकाइयों और अप्रैल 2021 में 11,85,374 इकाइयों का पंजीकरण दर्ज किया गया था. सेगमेंट के अनुसार, व्यक्तिगत वाहनों का पंजीकरण क्रमिक आधार पर 63.70 प्रतिशत और मई 2019 के स्तर से 58.96 प्रतिशत घटकर 85,733 इकाई रह गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कार लवर्स के लिए बड़ी खबर, Nexon के चुनिंदा वैरिएंट को बंद करेगी Tata Motors

दोपहिया वाहनों का पंजीकरण भी घटा
इसी तरह, दोपहिया वाहनों का पंजीकरण क्रमिक आधार पर 52.52 प्रतिशत और मई 2019 के स्तर से 71.08 प्रतिशत गिरकर 4,10,757 इकाई हो गया. इस दौरान विशेष रूप से, ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री में गिरावट आई है. सेगमेंट का ऑफ टेक क्रमिक आधार पर 57.85 प्रतिशत और मई 2019 के स्तर से 56.60 प्रतिशत गिरकर 16,616 इकाई रह गया.

यह भी पढ़ें: एक बार चार्ज करने पर 25KM चलेगी GoZero की इलेक्ट्रिक साइकिल, जानिए कीमत और फीचर्स

ऑटो सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठा सकती है मोदी सरकार
केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ऑटो सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए विशेष पीएलआई योजना (Production Linked Incentive Scheme-PLI Scheme) लाने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैबिनेट सचिव की अगुवाई में पीएलआई (PLI) स्कीम को जल्द लागू करने को लेकर अहम बैठक हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो (Auto News) और ऑटो एंसिलियरी सेक्टर के लिए पीएलआई स्कीम को जल्द लागू करने के लिए कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यय वित्त समिति (Expenditure Finance Committee) से PLI स्कीम के लिए मंजूरी मिल गई है.

यह भी पढ़ें: ISUZU की गाड़ी रखने वालों के लिए आई राहत भरी खबर, 31 जुलाई तक मिलेगी ये सुविधा

HIGHLIGHTS

  • मई 2021 के दौरान वाहन पंजीकरण 5,35,855 इकाइयों पर रहा
  • अप्रैल 2021 में 11,85,374 इकाइयों का पंजीकरण दर्ज किया गया था
Vehicle Sales Passengers Vehicle Sales FADA Domestic Vehicle Sales Car Sales Passenger Vehicle Sales
      
Advertisment