logo-image

Tata Motors और महिंद्रा ने खूब गाड़ियां बेची, पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने जनवरी 2021 के दौरान कुल 26,978 वाहनों की बिक्री दर्ज की थी, जबकि पिछले साल जनवरी 2020 में कंपनी की कुल बिक्री 13,894 यूनिट की थी.

Updated on: 09 Feb 2021, 01:11 PM

नई दिल्ली :

देश के दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जनवरी के दौरान जोरदार बिक्री दर्ज की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की चौथी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वर्ष दर वर्ष के आधार पर बिक्री में 4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जनवरी 2021 के दौरान 20,364 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने जनवरी में सबसे ज्यादा बोलेरो (Bolero) की बिक्री की थी. महिंद्रा ने जनवरी में बोलेरो के बाद XUV 300, स्कॉर्पियो, थार और XUV 500 की जमकर बिक्री की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी 2021 के दौरान बोलेरो की 7,567 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 7,233 यूनिट का था. 

यह भी पढ़ें: MG Motor India की गाड़ियों को खूब पसंद कर रहे हैं कार लवर्स, जनवरी में बिक्री 15 फीसदी बढ़ी

जनवरी 2021 के दौरान टाटा मोटर्स ने कुल 26,978 वाहनों की बिक्री की

आंकड़ों के मुताबिक XUV 300 और स्कॉर्पियो की 4,083 यूनिट की बिक्री जनवरी में हुई है. जनवरी 2021 में महिंद्रा थार की 3,152 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी. वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स ने भी जनवरी के दौरान बंपर बिक्री के आंकड़े पेश किए हैं. टाटा मोटर्स की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने जनवरी 2021 के दौरान कुल 26,978 वाहनों की बिक्री दर्ज की थी, जबकि पिछले साल जनवरी 2020 में कंपनी की कुल बिक्री 13,894 यूनिट की थी. साल दर साल के आधार पर जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में टाटा मोटर्स की बिक्री 94 फीसदी बढ़ी है.

यह भी पढ़ें: Mahindra ने किया XUV300 का पेट्रोल AMT वर्जन भारत में लॉन्च, जानें क्या है खासियत और कीमत

टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में भी की बंपर बिक्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में जनवरी 2021 में साल दर साल आधार पर 28 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. टाटा मोटर्स ने जनवरी 2021 में घरेलू मार्केट में कुल 57,742 (पैसेंजर वाहन+वाणिज्यक वाहन) यूनिट की बिक्री के आंकड़े पेश किए हैं. जनवरी 2020 में टाटा मोटर्स ने 45,242 यूनिट की बिक्री घरेलू बाजार में की थी. दिसंबर 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में टाटा मोटर्स ने बिक्री में 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. दिसंबर 2020 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 53,430 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी.