Advertisment

Mahindra ने किया XUV300 का पेट्रोल AMT वर्जन भारत में लॉन्च, जानें क्या है खासियत और कीमत

ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 का पेट्रोल AMT वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है. ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा की तरफ नए मॉडल को ऑटोशिफ्ट ट्रांसमिशन कहा जा रहा है.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
xuv

Mahindra XUV300( Photo Credit : File)

Advertisment

ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 का पेट्रोल AMT वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है. ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा की तरफ नए मॉडल को ऑटोशिफ्ट ट्रांसमिशन (AutoShift Transmission) कहा जा रहा है. ग्राहकों को AMT वर्जन इस सबकॉम्पैक्ट के W6 वेरिएंट में मिलेगा.

महिंद्रा के सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 का पेट्रोल AMT वर्जन का दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपये है.  XUV300 के टॉप स्पेसिफिकेशन वेरिएंट W8(O) में अब कंपनी का नया BlueSense Plus कनेक्टेड एसयूवी तकनीक है जिसमे इमबेड सिम दिया गया है. बता दें कि इसका  सिस्टम 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है.

फिलहाल तो Mahindra XUV300 AMT पेट्रोल की बुकिंग शुरू हो गई है, परन्तु कंपनी इसकी बिक्री 15 फरवरी या इसके बाद से शुरू करेगी.  Mahindra XUV300 के पेट्रोल AMT में पावर के लिए मौजूदा 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें मैनुअल मोड, हिल स्टार्ट असिस्ट, ESC, और कई अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

सबसे सुरक्षित कार

Mahindra की XUV300 देश की सबसे सुरक्षित कार है.  इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 114 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.  इसे Global NCAP की तरफ से इसे 5 स्टार रेटिंग दी गई है. Global NCAP की तरफ से किए गए क्रैश टेस्ट के दौरान इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है.

सुरक्षा फीचर्स 

Mahindra की XUV300 में सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा Mahindra and Mahindra XUV300 ATM petrol Version launched in India महिंद्रा एंड महिंद्रा कैश डिस्काउंट XUV300 ATM VERSION XUV300 महिंद्रा एंड महिंद्रा mahindra XUV300
Advertisment
Advertisment
Advertisment