एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की गाड़ियों को खूब पसंद कर रहे हैं कार लवर्स, जनवरी में बिक्री 15 फीसदी बढ़ी

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने पिछले साल की जनवरी के मुकाबले जनवरी 2021 में गाड़ियों की बिक्री में 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. गौरतलब है कि कंपनी ने दिसंबर 2020 के दौरान 4,010 यूनिट की बिक्री भारतीय बाजार में की थी.

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने पिछले साल की जनवरी के मुकाबले जनवरी 2021 में गाड़ियों की बिक्री में 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. गौरतलब है कि कंपनी ने दिसंबर 2020 के दौरान 4,010 यूनिट की बिक्री भारतीय बाजार में की थी.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
MG Gloster SUV-MG Motor India

MG Gloster SUV ( Photo Credit : MG Motor India)

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) के द्वारा बिक्री को लेकर जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने जनवरी के दौरान शानदार बिक्री दर्ज की है. एमजी मोटर इंडिया ने भारतीय मार्केट में शानदार बिक्री दर्ज की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की गाड़ियों को भारतीय ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. एमजी मोटर इंडिया ने पिछले साल की जनवरी के मुकाबले जनवरी 2021 में गाड़ियों की बिक्री में 15 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Mahindra ने किया XUV300 का पेट्रोल AMT वर्जन भारत में लॉन्च, जानें क्या है खासियत और कीमत

एमजी मोटर इंडिया ने जनवरी 2021 में 3,602 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल जनवरी के दौरान 3,130 यूनिट की बिक्री देखने को मिली थी. गौरतलब है कि कंपनी ने दिसंबर 2020 के दौरान 4,010 यूनिट की बिक्री भारतीय बाजार में की थी. एमजी मोटर इंडिया के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एमजी हेक्टर (MG Hector), एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) और एमजी ग्लस्टर (MG Gloster) शामिल हैं. पिछले महीने ऑटोमोबाइल निर्माता ने एमजी हेक्टर, 2021 एमजी हेक्टर प्लस छह-सीटर और 2021 एमजी हेक्टर प्लस सात-सीटर लॉन्च किया था.

यह भी पढ़ें: Toyota India की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल, जनवरी 2021 में बिकी 11,126 गाड़ियां

2021 एमजी हेक्टर की कीमत 12.90 लाख रुपये से 18.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है, जबकि 2021 एमजी हेक्टर प्लस सिक्स सीटर 16 लाख रुपये से 19.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की मूल्य सीमा में उपलब्ध है. 2021 एमजी हेक्टर प्लस सात-सीटर 13.35 लाख रुपये से 18.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के मूल्य वर्ग में पेश किया गया है. बता दें कि सालाना रखरखाव के उद्देश्यों, आपूर्ति श्रृंखला और उत्पादन प्रभावित होने से 1 से 11 जनवरी 2021 तक गुजरात में एमजी मोटर इंडिया की हालोल फैसिलिटी में विनिर्माण कार्यों को निलंबित कर दिया गया था.

एमजी हेक्टर कार सेल्स MG Hector mg motor sales MG Hector Plus MG ZS EV MG Motor India एमजी मोटर सेल्स Latest Car Bikes News 2021 MG Hector Plus एमजी मोटर इंडिया MG Hector Plus SUV
Advertisment