Advertisment

जुलाई में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री चार फीसदी घटी, लेकिन पिछले महीने से सुधार

Coronavirus (Covid-19): वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री जून से काफी अच्छी रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
cars

यात्री वाहन (Passenger Vehicle) ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): घरेलू बाजार में यात्री वाहनों (Passenger Vehicle) की थोक बिक्री जुलाई महीने में 3.86 प्रतिशत घटकर 1,82,779 इकाई रह गई. इससे पिछले साल समान महीने में यात्री वाहनों की बिक्री 1,90,115 इकाई रही थी. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (Society Of Indian Automobile Manufacturers-SIAM) के ताजा आंकड़ों के अनुसार जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री जून से काफी अच्छी रही है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 5 हजार रुपये देकर बुक कराएं नई Honda Jazz, इस महीने के अंत में होगी लॉन्च

जून में यात्री वाहनों की बिक्री में आई थी 49.59 फीसदी की गिरावट
सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जून में यात्री वाहनों की बिक्री 49.59 प्रतिशत घटकर 1,05,617 इकाई रही थी. जून, 2019 में यात्री वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 2,09,522 इकाई रहा था. जुलाई में दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 15.24 प्रतिशत घटकर 12,81,354 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 15,11,717 इकाई थी. इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री 4.87 प्रतिशत घटकर 8,88,520 इकाई रह गई. जुलाई, 2019 में मोटरसाइकिलों की बिक्री 9,34,021 इकाई रही थी. इसी तरह स्कूटर बिक्री 36.51 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 3,34,288 इकाई रही. पिछले साल समान महीने में स्कूटर बिक्री का आंकड़ा 5,26,504 इकाई रहा था.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असर, यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जुलाई में 25 फीसदी से ज्यादा गिरी 

यात्री वाहन और दोपहिया वाहनों की बिक्री सुधरी: सियाम
सियाम के अध्यक्ष राजन वढ़ेरा ने कहा कि कोविड के बाद के परिदृश्य में कुछ माह तक बिक्री में लगातार गिरावट रही. हालांकि, अब यात्री वाहन और दोपहिया वाहनों की बिक्री सुधरी है. पिछले महीनों की तुलना में यात्री और दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट कम हुई है. उन्होंने कहा कि अगस्त माह के बिक्री आंकड़ों से पता चलेगा कि यह टिकाऊ मांग और सिर्फ दबी मांग नहीं है. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि जुलाई माह की बिक्री का आंकड़ा पिछले महीनों से बेहतर रहा है. इससे उद्योग में भरोसा कायम होगा.

यह भी पढ़ें: Renault India ने अपने ग्राहकों के लिए बढ़ाई ये सुविधाएं, नहीं होगी कोई परेशानी

सियाम के अनुसार पिछले महीने देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 70,090 वाहन बेचे. इससे एक साल पहले जुलाई, 2019 में मारुति की बिक्री 71,486 इकाई रही थी. दोपहिया खंड में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री जुलाई, 2019 की तुलना में मामूली घटकर 5,06,946 इकाई रही. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री जुलाई में 32.02 प्रतिशत घटकर 3,09,332 इकाई रही.

लेटेस्ट ऑटो न्यूज घरेलू यात्री वाहन यात्री वाहन बिक्री Domestic Passenger Vehicle Passengers Vehicle Sales Vehicle Sales Auto Sector Auto Sales July 2020 कार यात्री वाहन Domestic Vehicle Sales Cars Car Sales ऑटो सेक्टर
Advertisment
Advertisment
Advertisment