कोरोना वायरस का असर, यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जुलाई में 25 फीसदी से ज्यादा गिरी

Coronavirus (Covid-19): फेडरेशन ऑफ ऑटो मोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) देशभर के 1,445 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में 1,235 में पंजीकृत होने वाले वाहनों के आंकड़े जुटाता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Cars

यात्री वाहन (Passenger Vehicle)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): वाहन डीलरों के अखिल भारतीय संगठन फाडा (Federation of Automobile Dealers Associations-FADA) के मुताबिक देशभर में यात्री वाहनों (Passenger Vehicle) की खुदरा बिक्री जुलाई में 25.19 प्रतिशत गिरकर 1,57,373 इकाई रही. इसकी प्रमुख वजह वाहन बाजार पर कोरोना वायरस (Coronavirus Epidemic) संकट का असर पड़ना है. फेडरेशन ऑफ ऑटो मोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) देशभर के 1,445 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में 1,235 में पंजीकृत होने वाले वाहनों के आंकड़े जुटाता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने घटाई ब्याज दरें, ग्राहकों के लिए सस्ता हो गया लोन

पिछले साल जुलाई में 2,10,377 यात्री वाहनों की हुई थी बिक्री
फाडा इसके आधार पर वह हर माह वाहनों की खुदरा बिक्री के आंकड़े जारी करता है. पिछले साल जुलाई में 2,10,377 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी. इसी तरह दोपहिया वाहन श्रेणी में जुलाई की बिक्री 37.47 प्रतिशत गिरकर 8,74,638 वाहन रही. यह जुलाई 2019 में 13,98,702 वाहन थी. वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई में 72.18 प्रतिशत घटकर 19,293 वाहन रही जो पिछले साल 69,338 वाहन थी.

यह भी पढ़ें: Renault India ने अपने ग्राहकों के लिए बढ़ाई ये सुविधाएं, नहीं होगी कोई परेशानी

तिपहिया वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट
तिपहिया वाहनों की बिक्री इस दौरान 74.33 प्रतिशत गिरकर 15,132 वाहन रही जो पिछले साल 58,940 वाहन थी. विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री जुलाई में 36.27 प्रतिशत गिरकर 11,42,633 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 17,92,879 वाहन थी. फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा कि देश का लॉकडाउन से बाहर आना जारी है. जुलाई में जून के मुकाबले बेहतर स्थिति रही. हालांकि सालाना आधार पर वाहन क्षेत्र में पूर्व सामान्य स्तर पर पहुचंना अभी दूर की बात है.

फाडा घरेलू यात्री वाहन यात्री वाहन बिक्री Domestic Passenger Vehicle Passengers Vehicle Sales FADA फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस यात्री वाहन Domestic Vehicle Sales Federation Of Automobile Dealers Associations Car Sales
      
Advertisment