Advertisment

यात्री वाहनों की बिक्री जनवरी में साल दर साल आधार पर 11 फीसदी बढ़ी

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री में 11.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई. 2020 की इसी अवधि में 248,840 लाख से अधिक यूनिट की तुलना में पिछले महीने कुल 276,554 लाख यात्री वाहन बेचे गए थे.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Passenger Vehicle Sales

Passenger Vehicle Sales( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Passenger Vehicle Sales: कम ब्याज दरों और जबरदस्त मांग के साथ घरेलू यात्री वाहन की बिक्री में साल दर साल आधार पर भारत में जनवरी में तेजी दर्ज की गई. हालांकि, बिक्री की गति क्रमिक आधार पर धीमी हो गई. गुरुवार को जारी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री में 11.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई. 2020 की इसी अवधि में 248,840 लाख से अधिक यूनिट की तुलना में पिछले महीने कुल 276,554 लाख यात्री वाहन बेचे गए थे. श्रेणी में कारों का सब-सेगमेंट, यूटिलिटी व्हिकल, वैन शामिल हैं. हालांकि, 2020 की समान अवधि में बेची गई 155,046 यूनिट की बिक्री के मुकाबले घरेलू बाजार में 153,244 यात्री कारों की बिक्री हुई जो 1.16 प्रतिशत कम है.

यह भी पढ़ें: सस्ते दाम पर Maruti Swift, Vitara Brezza और Dzire को खरीदने का मौका, जानिए ऑफर

दिसंबर 2020 में यात्री वाहनों की थोक बिक्री बढ़कर 2,52,998 यूनिट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सियाम के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2020 में यात्री वाहनों की थोक बिक्री में 13.59 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. दिसंबर 2020 में यात्री वाहनों की थोक बिक्री बढ़कर 2,52,998 यूनिट हो गई थी. वहीं दिसंबर 2019 में कुल 2,22,728 यात्री वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी.  सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य महीने में कुल 11,27,917 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी. बता दें कि बिक्री का यह आंकड़ा दिसंबर 2019 में बिके 10,50,038 दोपहिया वाहनों के मुकाबले 7.42 फीसदी ज्यादा है. दिसंबर 2020 में मोटरसाइकिल बिक्री 6.65 फीसदी बढ़कर 7,44,237 इकाई रही थी. वहीं स्कूटर बिक्री 5.59 फीसदी बढ़कर 3,23,696 यूनिट रही थी.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वालों को बड़ी राहत, सिर्फ 15 मिनट में मिलेंगी इमरजेंसी सेवाएं

दिसंबर 2020 में साल-दर-साल आधार पर वाहन पंजीकरण में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो चालू वित्तवर्ष में एक महीने में पहली सकारात्मक वृद्धि है. ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Federation of Automobile Dealers Associations-FADA) की ओर से जारी आंकड़ों से पता चला है कि पिछले महीने 18.44 लाख वाहन पंजीकृत किए गए, जबकि दिसंबर 2019 में 16.61 लाख से अधिक वाहन पंजीकृत हुए थे. फाडा के एक बयान में कहा गया है कि वित्तवर्ष 2020-21 में पहली बार दिसंबर महीने में वाहनों के पंजीकरण में 11 प्रतिशत (साल-दर-साल) की सकारात्मक वृद्धि देखी गई. एसोसिएशन का कहना है कि त्योहारी मौसम में मांग हुई वृद्धि और नए साल पर कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी के कारण दिसंबर महीने में अधिक वाहन पंजीकृत हुए हैं. दोपहिया, निजी वाहनों और ट्रैक्टर श्रेणियों का पंजीकरण क्रमश: 11.8 प्रतिशत, 24 प्रतिशत और 35.5 प्रतिशत साल-दर-साल आधार से बढ़ा है. (इनपुट एजेंसी)

HIGHLIGHTS

  • SIAM के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री में 11.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई
  • 2020 दिसंबर के 248,840 लाख से अधिक यूनिट की तुलना में पिछले महीने कुल 276,554 लाख यात्री वाहन बेचे

Source : News Nation Bureau

Car Sales Domestic Passenger Vehicle Passenger Vehicle Sales SIAM
Advertisment
Advertisment
Advertisment