Alert- कार खरीदने का शानदार मौका, इन सब कारों पर मिलेगी 50 हज़ार रूपए तक की छूट

हुंडई की ओर से कस्‍टमर्स को दिसंबर 2021 के ऑफर्स में कैश डिस्‍काउंट, एक्‍सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्‍काउंट्स दिए जा रहे हैं.

हुंडई की ओर से कस्‍टमर्स को दिसंबर 2021 के ऑफर्स में कैश डिस्‍काउंट, एक्‍सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्‍काउंट्स दिए जा रहे हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
cvgvxg

इन सब कारों पर मिलेगी 50 हज़ार रूपए तक की छूट ( Photo Credit : top gear)

नया साल आने में बीएस कुछ ही दिन बाकी है. वहीं बहुत सारी कार कंपनी नए-नए ऑफर्स भी निकाल रही है. इन ऑफर्स के बीच अब आप अगर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कि कार कंपनी हुंडई दिसंबर महीने अपने कई मॉडल पर अच्‍छा-खासा डिस्‍काउंट दे रही है. अगर आप हुंडई की कार घर लाने का प्लान कर रहे हैं तो यही सही मौका है इस कार को खरीदना का. बता दें कि हुंडई की ओर से कस्‍टमर्स को दिसंबर 2021 के ऑफर्स में कैश डिस्‍काउंट, एक्‍सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्‍काउंट्स दिए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की वेबसाइट पर  यह बेनेफिट ऑफर हुंडई औरा (Hyundai Aura), हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios), हुंडई सेंट्रो (Hyundai Santro) और हुंडई आई20 (Hyundai i20) पर मिल रहा है. ये ऑफर 31 दिसंबर तक दिया जाएगा. 

Advertisment

यह भी पढे़ं- 30 रुपये में 185 Km चलती है यह कार, इस Electric Car की यह है खासियत

हुंडई औरा (Hyundai Aura)
Hyundai Aura पर कंपनी 50000 रुपये तक की छूट दे रही है.  कंपनी का यह ऑफर पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर है. इसमें पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो GDi इंजन ऑप्‍शन है. वहीं, डीजल वेरिएंट में 1.2-लीटर CRDi इंजन लगा है. औरा की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है.

Grand i10 Nios पर भी कंपनी 50000 रुपये तक के ऑफर कर रही है. कंपनी का यह ऑफर पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर है. पेट्रोल में 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो GDi इंजन का ऑप्‍शन है. वहीं, डीजल में 1.2-लीटर CRDi इंजन है. इस कार की कीमत 5.28 लाख रुपये है.

Hyundai i20 के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट ही वेरिएंट पर कंपनी 40,000 रुपये तक ऑफर दे रही है. पेट्रोल में दो वेरिएंट- 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो इंजन ऑप्‍शन है. जबकि, डीजल में 1.5-लीटर इंजन का इंजन लगा है. ऑन न्‍यू आई20 की कीमत 6.91 लाख रुपये है. 

यह भी पढे़ं- Apache का मुक़ाबला करने आ रही है KTM RC 390, देखकर उड़ जाएंगे होश

Source : News Nation Bureau

Hyundai New Car AUTO Latest Auto News Hyundai Offer Discount Coupons
      
Advertisment