MG Hector Family - Hector Plus का इंतजार खत्म, कल दोपहर बाद भारत में लांच होगा
एमजी मोटर इंडिया भारत में नई एसयूवी MG Hector Family - Hector Plus लांच करने जा रही है. 13 जुलाई को दोपहर बाद इस नई गाड़ी की लांचिंग होगी. इस लांचिंग को https://youtu.be/6WnoZNDHZnw पर लाइव देखा जा सकेगा.
MG Hector Family - Hector Plus कल दोपहर बाद भारत में लांच होगा( Photo Credit : MG Motor India)
एमजी मोटर इंडिया भारत में नई एसयूवी MG Hector Family - Hector Plus लांच करने जा रही है. 13 जुलाई को दोपहर बाद इस नई गाड़ी की लांचिंग होगी. इस लांचिंग को पर लाइव देखा जा सकेगा. एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर प्लस एसयूवी को कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन लिस्ट कर दिया है. कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि उसने हालोल, गुजरात संयंत्र में हेक्टर प्लस का निर्माण शुरू कर दिया है. इस नई एसयूवी को एमजी मोटर इंडिया ने हाल में हुए 2020 Auto Expo (ऑटो एक्सपो) में प्रदर्शित भी किया था. भारत के कार बाजार में लंबे समय से इस कार का इंतजार किया जा रहा है. इस नई एसयूवी को एमजी मोटर इंडिया (MG Moter India) की वेबसाइट से 50 हजार रुपये में इस एसयूवी को बुक किया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि MG Hector Family - Hector Plus एमजी मोटर इंडिया के सबसे पॉपुलर एसयूवी MG Hector का स्पेशियस वर्जन है. नई SUV ज्यादा सीट के ऑप्शन के साथ आएगी. एमजी मोटर चीन की SAIC के मालिकाना हक वाली ब्रिटिश कंपनी है. आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स, इंजन स्पेशिफिकेशंस और कीमत के बारे में:
फीचर : इस नई एसयूवी में एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैम्प, फ्रंट और रियर एलईडी फॉग लैम्प्स, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय वील्ह्ज, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 6-तरह से पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-कलर ऐम्बिएंट लाइटिंग, 7-इंच मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले, पावर्ड बूट ओपनिंग, हीटेल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.4-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इन्फिनिटी ऑडियो सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे.
नई एसयूवी भी आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ लांच होगी. इसमें जियोफेंसिंग, फाइंड माय कार, रिमोट वीइकल कंट्रोल और वॉइस असिस्ट जैसे 55 से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे.
सेफ्टी के लिए हेक्टर प्लस में 6-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर उपलब्ध होंगे.
एमजी हेक्टर प्लस की कीमत एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर प्लस की कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया है. इसलिए कीमत के बारे में आपको नजदीकी शोरूम पर संपर्क करना होगा. बता दें हेक्टर की कीमत कंपनी ने 12.83 लाख एक्सशोरूम प्राइस से शुरू की थी.
MG Hector Family - Hector Plus तीन वेरियंट लेवल सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध होगा. सुपर वेरियंट सिर्फ डीजल इंजन के साथ आएगा, जबकि स्मार्ट वेरियंट डीजल इंजन और पेट्रोल-ऑटोमैटिक के साथ मिलेगा. टॉप वेरियंट (शार्प) तीनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा यानी कि यह नई एसयूवी छह वर्जन में मिलेगी, जिनमें 3 डीजल, दो पेट्रोल-ऑटो और एक पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ दिया जाएगा.