SUV लवर्स को बड़ा झटका, महंगी हो गई MG Gloster, जानिए नई कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने MG Gloster के दाम में 80 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी की वजह से इस कार के दाम बढ़ाए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने MG Gloster के दाम में 80 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी की वजह से इस कार के दाम बढ़ाए गए हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
MG Gloster

MG Gloster ( Photo Credit : MG Motor India )

अगर आप एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको बड़ा झटका लगने जा रहा है. दरअसल, एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी बेहतरीन SUV MG Gloster की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने MG Gloster के दाम में 80 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी की वजह से इस कार के दाम बढ़ाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में MG Gloster की शुरुआत एक्स शोरूम कीमत 29.98 लाख रुपये है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद MG Gloster के टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 36.88 लाख रुपये हो गई है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: सस्ती सब कॉम्पैक्ट SUV Renault Kiger हुई महंगी, जानिए कितने बढ़े दाम

मॉडल        पुरानी कीमत    नई कीमत अंतर
MG Gloster Super 7-सीटर 29.98 लाख रुपये 29.98 लाख रुपये कोई बदलाव नहीं
MG Gloster Smart 6-सीटर 31.48 लाख रुपये 31.98 लाख रुपये 50,000 लाख रुपये
MG Gloster Sharp 7-सीटर 34.68 लाख रुपये 35.38 लाख रुपये 70,000 लाख रुपये
MG Gloster Sharp 6-सीटर 34.68 लाख रुपये 35.38 लाख रुपये 70,000 लाख रुपये
MG Gloster Savvy 6-सीटर 36.08 लाख रुपये 36.88 लाख रुपये 80,000 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: Bajaj Auto ने अप्रैल के दौरान दुनियाभर में बेच दिए इतने दोपहिया वाहन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक MG Gloster में पावर के लिए 2 लीटर वाले 4 सिलेंडर से युक्त ट्विन टर्बो डीजल इंजन लगा हुआ है. इस इंजन से 215 PS की अधिकतम पावर और 480 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न होता है. बता दें कि  MG Gloster का इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से युक्त है.  MG Gloster में 12.3 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम में 70 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 7,999 रुपये डाउन पेमेंट करें और घर ले जाएं TVS का ये टू-व्हीलर

इस कार में 64 एम्बियंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, 12 स्पीकर सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और 8-इंच डिजी एनॉलॉग ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इस कार में ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD), लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW), एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC), फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (FCW) और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) फीचर्स दिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • एमजी मोटर इंडिया ने MG Gloster के दाम में 80 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की
  • कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी की वजह से इस कार के दाम बढ़ाए गए: एमजी मोटर   
MG Motor India MG Gloster MG Gloster SUV mg gloster interiors mg gloster features MG Gloster Variants Price एमजी ग्लॉस्टर प्राइस एमजी ग्लॉस्टर एमजी ग्लॉस्टर एसयूवी
      
Advertisment