Advertisment

सिर्फ 7,999 रुपये डाउन पेमेंट करें और घर ले जाएं TVS का ये टू-व्हीलर

TVS Motor अपने बेहतरीन दोपहिया वाहन टीवीएस एक्सएल 100 (TVS XL 100) के ऊपर बेहतरीन ऑफर पेश कर रहा है. ऑफर के तहत कोई भी व्यक्ति सिर्फ 7,999 रुपये डाउन पेमेंट करके इस टूव्हीलर को अपने घर ले जा सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
TVS XL100

TVS XL100 ( Photo Credit : TVS Motor )

Advertisment

टीवीएस (TVS Motor) अपने दोपहिया वाहन के ऊपर शानदार ऑफर लेकर आया है. अगर कोई व्यक्ति सस्ता और ज्यादा माइलेज वाले दोपहिया वाहन (Two Wheeler) को खरीदने की योजना बना रहा है तो ऐसे लोगों को यह ऑफर एक बार जरूर देखना चाहिए. दरअसल, TVS Motor अपने बेहतरीन दोपहिया वाहन टीवीएस एक्सएल 100 (TVS XL 100) के ऊपर बेहतरीन ऑफर पेश कर रहा है. ऑफर के तहत कोई भी व्यक्ति सिर्फ 7,999 रुपये डाउन पेमेंट करके इस टूव्हीलर को अपने घर ले जा सकता है. इस टूव्हीलर के ऊपर अन्य भी कई बेहतरीन ऑफर कंपनी की ओर से दिए जा रहे हैं. आइए TVS XL 100 के ऊपर मिलने वाले ऑफर के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें: बढ़ते कोरोना से इंडियन मोबिलटी सेक्टर में 30-40 प्रतिशत तक नुकसान

TVS XL 100 के फीचर्स
टीवीएस (TVS Motor) के मुताबिक टीवीएस एक्सएल 100 का माइलेज दूसरे वाहनों के मुकाबले 15 फीसदी अधिक है. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस टूव्हीलर में ऑन-ऑफ स्विच की सुविधा भी दी है. साथ ही मोबाइल चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है. कंपनी ने टीवीएस एक्सएल 100 को ड्यूल टोन कलर में उपलब्ध कराया है.

दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत

मॉडल कीमत
TVS XL100 Comfort 41,015 रुपये
TVS XL100 Heavy Duty 43,535 रुपये
TVS XL100 Heavy Duty i-Touchstart 48,364 रुपये
TVS XL100 HeavyDuty i-Touchstart Special Edition 49,224 रुपये
TVS XL100 Comfort i-Touchstart 50,384 रुपये
TVS XL100 HeavyDuty i-Touchstart Win Edition  50,126 रुपये

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने अप्रैल में 159,691 वाहनों की बिक्री की

7,999 रुपये डाउन पेमेंट कर ले जा सकते हैं ये टूव्हीलर
कोई भी व्यक्ति इस दोपहिया वाहन को सिर्फ 7,999 रुपये डाउन पेमेंट करके घर ले जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेटीएम (Paytm) के जरिए भुगतान करने पर 4,500 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. कंपनी की ओर से ग्राहकों को सिर्फ 1,555 रुपये की EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है. कंपनी की ओर से TVS XL 100 में 100CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. इस इंजन से 4.3 bhp का पावर और 6.5 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न होता है.

HIGHLIGHTS

  • TVS Motor टीवीएस एक्सएल 100 (TVS XL 100) के ऊपर बेहतरीन ऑफर पेश कर रहा है 
  • ऑफर के तहत सिर्फ 7,999 रुपये डाउन पेमेंट करके इस टूव्हीलर को अपने घर ले जा सकते हैं
TVS Motor Company टीवीएस मोटर टीवीएस मोटर कंपनी TVS Motor TVS XL100 Price TVS XL100 टीवीएस TVS Motors TVS XL100 Comfort TVS XL100 Heavy Duty BSVI
Advertisment
Advertisment
Advertisment