मारूति सुजूकी की गाड़ियों की बिक्री में भारी गिरावट, जानिए कितने वाहन बेचे

मारूति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki) के अनुसार उसकी घरेलू बिक्री मई में 88.93 प्रतिशत घटकर 13,888 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 1,25,552 इकाई थी.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Maruti Suzuki

मारूति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki)( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारूति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने सोमवार को कहा है कि मई महीने में उसकी बिक्री 86.23 प्रतिशत घटकर 18,539 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,34,641 वाहन बेचे थे. एमएसआई के अनुसार उसकी घरेलू बिक्री मई में 88.93 प्रतिशत घटकर 13,888 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 1,25,552 इकाई थी. कंपनी ने पिछले महीने में 4,651 वाहनों का निर्यात किया जो मई 2019 के 9,089 इकाइयों के मुकाबले 48.82 प्रतिशत कम है. वाहन कंपनी ने कहा कि उसने ‘लॉकडाउन’ के बाद सरकार के नियमों एवं दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए 12 मई से मानेसर कारखाने में और 18 मई से गुड़गांव संयंत्र में विनिर्माण कार्य शुरू कर दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की आज अहम बैठक, हो सकते हैं बड़े ऐलान

गुजरात में सुजूकी ने उत्पादन शुरू किया
सुजूकी मोटर ने गुजरात में भी उत्पादन 25 मई से शुरू कर दिया है. कंपनी अनुबंध आधार पर मारुति सुजुकी के लिये कार बनाती है. एमएसआई ने कहा कि केंद्र और राज्यों क दिशानिर्देशों के अनुसार कंपनी के शोरूम भी खुलने शुरू हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today 1 June 2020: मुंबई में महंगा हो गया पेट्रोल और डीजल, फटाफट चेक करें आज के ताजा रेट

मई में घरेलू बाजार में हुंडई ने 6,883 गाड़ियां बेचीं
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India Limited-HMIL) ने सोमवार को घोषणा की कि उसने घरेलू बाजार में मई के महीने में 6,883 इकाइयां बेची हैं और उसी अवधि में 5,700 अन्य इकाइयां एक्सपोर्ट की गई थीं. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने मई महीने में 5,700 वाहनों का निर्यात (Car Export) किया है. कंपनी के चेन्नई कारखाने में दोबारा उत्पादन आठ मई को शुरू हुआ था. एचएमआईएल ने बयान में कहा कि कंपनी सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के प्रति प्रतिबद्ध है. इसी के अनुरूप मई में कंपनी ने 5,700 से अधिक वाहनों का निर्यात किया है. एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एस एस किम ने कहा कि हम एक बार फिर शांत तरीके से चीजों को सामान्य करना शुरू कर दिया है.

Maruti Suzuki Hyundai Motor India Limited Auto Sales Maruti May Sales Maruti Suzuki Sales
      
Advertisment