Honda Motor अब साल 2030 तक 30 नए ईवी के मिशन पर

Honda Motor EV Update: आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021- 22 में इलेक्ट्रिक कार की सेल्स में 211% का इजाफा हुआ है. इसी कड़ी में साल 2030 तक होंडा मोटर का मिशन रहेगा कि 30 नए ईवी मॉडल्स को ग्राहकों के लिए पेश किया जाए.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Honda

Honda Motor ( Photo Credit : NewsNation)

Honda Motor EV Update: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर (Honda Motor) को लेकर बड़ी अपडेट मिल रही है. इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने अपने बेहतरीन ईवी मॉडल्स ग्राहकों के लिए पेश करेगी. सीएनजी और पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ने से ग्राहक इलेक्ट्रिक कारों के विकल्प पर जा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021- 22 में इलेक्ट्रिक कार की सेल्स में 211% का इजाफा हुआ है. इसी कड़ी में साल 2030 तक होंडा मोटर का मिशन रहेगा कि 30 नए ईवी मॉडल्स को ग्राहकों के लिए पेश किया जाए.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कैब से सफर करना पड़ेगा और महंगा, Uber वसूलेगा ज्यादा पैसा

यही नहीं (Honda Motor)5 ट्रिलियन येन करीब 30 अरब 40 खरब रुपये का निवेश भी इस कड़ी में करेगी. कंपनी 30 नए ईवी मॉडल को लॉन्च करने के साथ सालाना 20 लाख से ज्यादा वाहनों का उत्पादन करेगी.

यह भी पढ़ेंः yamaha mt 15 v2 क्या आपने की बुकिंग? जल्दी कीजिए सब बिक जाएंगी

बता दें इस महीने की शुरूआत में ही जापानी कंपनी होंडा  (Honda Motor) ने किफायती ईवी के लिए जनरल मोटर्स कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है. इसी के साथ साल 2025 तक भी कंपनी की पॉपुलर टेक कंपनी सोनी के साथ की पार्टनरशिप के तहत ईवी बाजार में ग्राहकों के लिए पेश होगी.

HIGHLIGHTS

  • Honda Motor करीब 30 अरब 40 खरब रुपये का निवेश करेगा
  • Honda सालाना 20 लाख से ज्यादा वाहनों का उत्पादन करेगी
electronic car Honda Activa Honda Cars India Ltd Honda Cars Offers trending electric news Electronic Vehicles Honda India
      
Advertisment