Advertisment

yamaha mt 15 v2 क्या आपने की बुकिंग? जल्दी कीजिए सब बिक जाएंगी

Yamaha bikes mt 15 v2 Latest Update: यामाहा (yamaha motor india) ने भी डीलरशिप स्तर पर अपनी जबरदस्त लुक वाली V2.0 बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है. महाराष्ट्र की एक डीलरशिप ने यामाहा MT15 V2.0 (yamaha bikes mt 15 v2) की एक तस्वीर जारी की है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
yamaha mt 15 v2

yamaha mt 15 v2( Photo Credit : Yamaha Motor India)

Advertisment

Yamaha bikes mt 15 v2 Latest Update: यामाहा मोटर इंडिया (yamaha motor india) की जबरदस्त बाइक (yamaha bikes mt 15 v2) मार्केट में लॉन्च होने जा रही है. खास बात ये कि लॉन्चिंग से पहले ही यामाहा को पसंद करने वाले इसके लेटेस्ट वर्जन को लेकर बेसब्र बने हुए हैं. यामाहा (yamaha motor india) ने भी डीलरशिप स्तर पर अपनी जबरदस्त लुक वाली V2.0 बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है. महाराष्ट्र की एक डीलरशिप ने यामाहा MT15 V2.0 (yamaha bikes mt 15 v2) की एक तस्वीर जारी की है. डीलरशिप ने जानकारी भी दी कि बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है. 

बता दें ग्राहकों में तहलका मचाने वाली ये धांसू बाइक (yamaha bikes mt 15 v2) यामाहा YZF-R15 V4 का स्ट्रीट नेकेड वर्जन है. खबरें तेज हैं कि कुछ हफ्ते भर की ही देरी है, यामाहा जल्द (yamaha bikes mt 15 v2) को मार्केट में पेश कर देगी. यामाहा की ये नई बाइक (yamaha bikes mt 15 v2)कीमत को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है. पिछले मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 1.46 लाख रुपये रखी थी. माना जा रहा है कि यामाहा का ये नया मॉडल (yamaha bikes mt 15 v2) पुरानी कीमत में इजाफे के साथ पेश होगा.

यह भी पढ़ेंः BMW ने किया बड़ा ऐलान 24 नए मॉडल अब बढ़ाएगें कंपनी की शान

yamaha bikes mt 15 v2 की बुकिंग शुरू हो चुकी है. अगर आपने अभी तक नहीं की है और दिलचस्पी रखते हैं तो फटाफट कर लीजिए. इसके लिए 5,000- 10,000 रुपये टोकन के साथ नई यामाहा (yamaha bikes mt 15 v2) की बुकिंग करवाने का मौका मिल रहा है.

HIGHLIGHTS

  • yamaha bikes mt 15 v2 धड़ाधड़ हो रही है बुकिंग
  • yamaha bikes mt 15 v2 के लिए बेसब्र बने हुए है ग्राहक
Yamaha Online Sales Yamaha Motor India Yamaha Sales Yamaha India Yamaha Motor Yamaha Online Platform Yamaha Bikes
Advertisment
Advertisment
Advertisment