Advertisment

Maruti से लेकर Tata की इन हैचबैक कारों पर मिल रहा है बंपर ऑफर

Hatchback Cars Offer: हैचबैक कार खरीदने वाले ग्राहकों को भारतीय बाजारों में एक से बढ़कर एक विकल्प मिलते हैं. आप भी नई हैचबैक कार घर लाने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Hatchback Cars Offer

Hatchback Cars Offer( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Hatchback Cars Offer: चार पहिया गाड़ियों में एसयूवी (SUV) भले ही ग्राहकों के दिल पर लंबे समय से राज कर रही हो लेकिन भारतीय बाजारों में अभी भी हैचबैक कारें मौजूद हैं. हैचबैक कार खरीदने वाले ग्राहकों को भारतीय बाजारों में एक से बढ़कर एक विकल्प मिलते हैं. आप भी नई हैचबैक कार घर लाने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. इस महीने मारुति (Maruti) से लेकर टाटा (Tata) की हैचबैक कारों पर बंपर ऑफर मिल रहा है. 

मारुति (Maruti)और टाटा (Tata)की कारों पर ये हैं शानदार ऑफर 
मारुति वैगन-आर (Maruti Wagon R) की खरीद 1.0L वेरिएंट के लिए 25,000 रुपए की नकद छूट मिलती है. 1.2L वेरिएंट पर 20,000 रुपए की नकद छूट का ऑफर दिया जा रहा है. कार की खरीद पर 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ भी मिलता है.

यह भी पढ़ेंः Honda और Toyota के मिड साइज SUV की तस्वीरें हुई लीक, डिजाइन उड़ाएगा होश

वहीं मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) के मैनुअल वेरिएंट पर 10,000 रुपए की नकद छूट का लाभ मिलता है VXi और ZXi ट्रिम्स मॉडल पर 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है इसके अलावा, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ भी मिलता है.

यह भी पढ़ेंः लुक देखकर हो जाएंगे कायल ! क्योंकि जल्द आ रही है Renault Duster

टाटा टियागो (Tata Tiago) पर 10,000 रुपए की नकद छूट का ऑफर दिया जा रहा है. गाड़ी की खरीद पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिलता है बता दें पुराने MY2021 मॉडल की खरीद पर यह ऑफर वैलिड नहीं होगा.  MY2022 मॉडल पर, 10,000 रुपए की नकद छूट (XZ ट्रिम और ऊपर पर) और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस का फायदा मिलता है.  MY2022 और MY2021 मॉडल पर 3,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट मिलती है. बता दें ये डील्स पेट्रोल इंजन पर चलने वाली गाड़ियों के लिए वैलिड हैं.  

HIGHLIGHTS

  • मारुति और टाटा हैचबैक कारों पर इस महीने बंपर ऑफर है
  • गाड़ी की खरीद पर एक्सचेंज बोनस का भी लाभ मिलता है
best hatchback cars hatchback 2022 TATA Hatchback Cars Maruti Hatchback Cars Hatchback Cars hatchback
Advertisment
Advertisment
Advertisment