logo-image

नई Hyundai i20 को जबर्दस्त रिस्पॉन्स, 20 दिन के भीतर हुई 20 हजार बुकिंग

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited-HMIL) के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि हमें 20 दिनों में 20,000 बुकिंग के साथ नई Hyundai i20 के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त की है.

Updated on: 21 Nov 2020, 09:21 AM

नई दिल्ली :

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited-HMIL) ने कहा है कि इसकी नई आई-20 (Hyundai i20) प्रीमियम हैचबैक को बाजार में लॉन्च होने के 20 दिनों के भीतर 20,000 बुकिंग मिली है. कंपनी ने कहा कि उसने त्यौहारी सत्र के दौरान ग्राहकों को इस कार की 4,000 इकाई की बिक्री की है. एचआईएमएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि हमें 20 दिनों में 20,000 बुकिंग के साथ नई आई-i20 के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त की है. 

यह भी पढ़ें: Ola की बड़ी योजना, अगले साल जनवरी तक इलेक्ट्रिक स्कूटर कर सकती है लॉन्च

दिवाली के दौरान 4 हजार से अधिक ग्राहकों ने ली डिलीवरी
उन्होंने कहा कि 4,000 से अधिक ग्राहकों ने दिवाली के मौसम में हमसे इस नवीनतम ब्लॉकबस्टर उत्पाद की डिलीवरी ली है. उन्होंने कहा कि 85 फीसदी से अधिक ग्राहकों ने स्पोर्ट्ज और इससे ऊपर के विकल्प चुने हैं, जो नए आई-20 पर दी जाने वाली उन्नत तकनीकों के लिए मजबूत मांग को प्रदर्शित करता है. एचएमआईएल ने इस महीने की शुरुआत में मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्ट्रोज़, होंडा जैज़ और वोक्सवैगन डियो जैसी कारों की पसंद का मुकाबला करने के लिए ऑल-न्यू i20 लॉन्च किया था.

यह भी पढ़ें: त्यौहारों के दौरान Hero MotoCorp ने 14 लाख से अधिक दोपहिया वाहन बेचे

पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपये से 11.17 लाख रुपये के बीच
कंपनी के अनुसार, वाहन के पेट्रोल संस्करण की कीमत 6.79 लाख रुपये से 11.17 लाख रुपये के बीच है, जबकि डीजल संस्करण की कीमत 8.19 लाख रुपये से 10.59 लाख रुपये के बीच है. ये कीमतें 31 दिसंबर, 2020 तक लागू रहेंगी. इसके अलावा, ऑल-न्यू आई-20 पांच बीएस6 पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है, जिसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, एडवांस्ड 1.2 कप्पा पेट्रोल के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और आईवीटी और बेस्ट-इन-सेगमेंट 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल शामिल है.