इन कारों पर दिया जा रहा है शानदार डिस्काउंट, Maruti Suzuki और Sedan भी हैं शामिल

जल्दी से जाएं और सेडान कार को भरे डिस्काउंट के साथ अपने नाम करें. क्योंकि साल खत्म होते ही ये सारे ऑफर भी खत्म हो जाएंगे.

जल्दी से जाएं और सेडान कार को भरे डिस्काउंट के साथ अपने नाम करें. क्योंकि साल खत्म होते ही ये सारे ऑफर भी खत्म हो जाएंगे.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
sedan

इन कारों पर दिया जा रहा है शानदार डिस्काउंट( Photo Credit : india car news)

नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. वहीं कई सारी कार कंपनियां नए-नए ऑफर निकल रहीं हैं. नए साल से पहले आपको ऐसी खुशखबरी देने जा आ रहें हैं जिसको सुनकर आपका कार खरीदने का सपना सच भी होगा और आपकी जेब भी कम ढीली रहेगी. अगर आपकी पसंद सेडान कारों में हैं तो यह कार आपको भरे डिस्काउंट दे रही है. साल का आखरी महीना चल रहा हैं ऐसे में कंपनियां अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए ऑफर और डिस्काउंट निकाल रही हैं. ऐसे में जल्दी से जाएं और सेडान कार को भरे डिस्काउंट के साथ अपने नाम करें. क्योंकि साल खत्म होते ही ये सारे ऑफर भी खत्म हो जाएंगे. चलिए बताते हैं कि कौन- कौन सी कार में मिलेगा डिस्काउंट. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- धमाल मचाने आ रहा है E-Ashwa का फंकी स्कूटर, मिलेगा सिर्फ 58 हज़ार की कीमत में

होंडा सिटी 5th जनरेशन

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, न्यू होंडा सिटी 5th जनरेशन पर 45108 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है.  इसमें 7500 रुपये का कैश डिस्काउंट या 8108 रुपये की एक्सेसरिज का लाभ शामिल है. 15000 रुपये का डिस्काउंट के साथ 8000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट, 5000  रुपये का लॉयल्टी बोनस और 9000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज ऑफर दिया जायेगा. 

मारुति सुजुकी सियाज

मारुति सुजुकी की ओर से सियाज पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट ऑफर दिया जायेगा. 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

ट्रिम्स के आधार पर मारुति की ओर से स्विफ्ट पर 20,000 रुपये या 15,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है. 3000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रह है.

होंडा अमेज

होंडा अमेज पर कुल 15000 रुपये तक का लाभ ऑफर किया जा रहा है. इसमें 4000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट, एक्सचेंज बोनस के रूप में 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. 

टाटा टिगोर

टाटा की कई कारों में ऑफर दिया जायेगा. टाटा की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट सेडान टिगोर पर 10000 रुपये का कैश डिस्‍काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्‍सचेंज बोनस दिया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- Tirumph ने लगाई बाइकों की झड़ी, पेश की 9 होश उड़ा देने वाली मोटरसाइकिल्स

Source : News Nation Bureau

Maruti Suzuki AUTO latest auto BMW Sedan i4
      
Advertisment