Car Offer: 1.30 लाख रुपये का Discount ऑफर, इन गाड़ियों पर मिल रही है भारी छूट

कंपनी की ओर से अपनी कई अन्य कारों पर भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं. हालांकि अलग-अलग मॉडल्स पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर पर हैं.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
cars

1.30 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर, इन गाड़ियों पर मिल रही है भारी छूट ( Photo Credit : renault ukraine)

नए साल में तमाम कार कंपनियां अपने ग्राहकों को नए-नए ऑफर्स, नए फीचर्स दे रही है. ताकि ग्राहक गाड़ियों से संतुष्ट हो जाएं. नए साल में आपने भी नई गाड़ी खरीदने का प्लान किया होगा. लेकिन ज़रा सोचिए की गाड़ी ख़रीदते समय अगर आपको भारी डिस्काउंट मिल जााए तो कैसा रहेगा. आपकी जेब ज्यादा खाली भी नहीं होगी और आप एक शानदार गाड़ी घर पर भी लाएंगे. इसी कड़ी में रेनो अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है. जानकारों के मुताबिक रेनो की डस्टर पर 1,30,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहा है. इसके साथ ही कंपनी की ओर से अपनी कई अन्य कारों पर भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं. हालांकि अलग-अलग मॉडल्स पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर पर हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो गाड़ियां. इन सब गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर 31 जनवरी तक ही रहने वाला है.  

Advertisment

यह भी पढ़ें- ओला Electric स्कूटर खरीदने वालों के लिए बुरी खबर !

रेनो क्विड

जानकारों के मुताबिक रेनो क्विड 2022 मॉडल पर वेरिएंट के अनुसार 30,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. इसमें 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट है.

रेनो ट्राइबर

2022 मॉडल पर 30,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. इसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. सभी अलग-अलग वेरिएंट को देखते हुए है.

रेनो काइगर

जानकारों के मुताबक रेनो काइगर एक कॉम्पैक्ट SUV है. कंपनी की ओर से अपनी रेनो काइगर (Renault Kiger) कॉम्पैक्ट SUV पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है.  

यह भी पढ़ें- युवा पीढ़ी के लिए आने वाली है 3 राइडिंग मोड क्रूज कंट्रोल के साथ यह Electric बाइक

Source : News Nation Bureau

Renault Duster रेनो डस्टर Discount On Cars Renault Kwid MY21 new year offers on cars Renault Discount Offers Renault Cars Latest Car Bikes News trending auto news latest auto
      
Advertisment