New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/22/asia-first-hybrid-flying-car-53.jpg)
Asia First Hybrid Flying Car ( Photo Credit : NewsNation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Asia First Hybrid Flying Car ( Photo Credit : NewsNation)
Asia First Hybrid Flying Car: देश में आसमान में उड़ने वाली कार (Flying Car) का सपना जल्द साकार होने जा रहा है. इसके साथ ही भारत को एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार (Hybrid Flying Car) बनाने का खिताब भी मिल सकता है. बता दें कि चेन्नई के एक स्टार्टअप ने देश की पहली फ्लाइंग कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को तैयार किया है. इस कॉन्सेप्ट मॉडल की समीक्षा भी की जा रही है. देश की पहली उड़ने वाली कार के मॉडल को चेन्नई के विनता एयरोमोबिलिटी (Vinata Aeromobility) की टीम ने तैयार किया है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अपने ट्विटर हैंडल से इस कार की तस्वीरें साझा की हैं.
यह भी पढ़ें: Tata की यह माइक्रो SUV जल्द हो सकती है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विनता एयरोमोबिलिटी की टीम से की मुलाकात
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विनता एयरोमोबिलिटी की टीम से मुलाकात की है और उन्होंने इसके लिए पूरी टीम को इसके लिए बधाई भी दी है. उनका कहना है कि एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश करने के लिए काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि जह यह कार पूरी तरह से तैयार हो जाएगी तो इसका इस्तेमाल सामान को इधर-उधर लाने ले जाने और मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं में भी इसका उपयोग किया जा सकेगा. इसके अलावा लोगों के परिवहन में भी यह कार काम आएगी. बता दें कि इस कार को एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार कहा जा रहा है.
Delighted to have been introduced to the concept model of the soon-to-become Asia’s First Hybrid flying car by the young team of @VAeromobility . 1/2 pic.twitter.com/f4k4fUILLq
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 20, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई के बाहर इस कंपनी की स्थापना योगेश रामनाथन ने की थी. कंपनी में बतौर सलाहकार इसरो के अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ एई मुथुनायगम को शामिल किया गया है. इसके अलावा विनता एयरोमोबिलिटी की टीम में UAM (अर्बन एयर मोबिलिटी) सलाहकार के रूप में रिटायर्ड अमेरिकी वायु सेना कर्नल डॉन ज़ोल्डी को शामिल किया गया है. कर्नल डॉन ज़ोल्डी को इस क्षेत्र में काम करने का 28 साल से ज्यादा का अनुभव है.
HIGHLIGHTS