अपाचे आरटीआर 200 4वी (TVS Apache RTR 200 4V) (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने मंगलवार को अपाचे आरटीआर 200 4वी (TVS Apache RTR 200 4V) मोटरसाइकिल के नए संस्करण की पेशकश की है, जो नई ब्रेकिंग तकनीक सुपर मोटो एबीएस से लैस है और जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 1,23,500 रुपये है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस मोटरसाइकिल में सिंगल-चैनल एबीएस कार्यप्रणाली है, जो इसे बेहतर ब्रेक नियंत्रण देगी.
यह भी पढ़ें: TATA Nexon इलेक्ट्रिक SUV को लीज पर ले सकते हैं ग्राहक, जानिए हर महीने कितना लगेगा किराया
टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी में 197.75 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन लगा है, जो 8,500 आरपीएम पर 20.5 पीसी की शक्ति प्रदान करता है. कंपनी ने बताया कि आरटी-फाई टिकाऊ इंजन क्षमता और बेहतर उत्सर्जन नियंत्रण के साथ ईंधन किफायत की पेशकश करता है.
यह भी पढ़ें: Triumph Motorcycles को भारतीय बाजार में बिक्री बढ़ने का अनुमान
इतालवी सुपरबाइक निर्माता डुकाटी ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत में अपने नए स्क्रैम्बलर 1100 प्रो और 1100 स्पोर्ट प्रो मॉडल की पेशकश की है. इन मॉडलों की शो रूम कीमत क्रमश: 11.95 लाख रुपये और 13.74 लाख रुपये है. ये बाइक 1100 सीसी इंजन से लैस हैं और इनमें छह स्पीड गियरबॉक्स हैं.
यह भी पढ़ें: गाड़ी खरीदने जा रहे हैं और पेट्रोल-डीजल वर्जन को लेकर संशय में हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें
डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्र ने कहा कि स्क्रैम्बलर हमारे पोर्टफोलियो के शुरुआती स्तर में सबसे दिलचस्प, बिंदास और शक्तिशाली गाड़ियों में एक है और नई स्क्रैम्बलर प्रो इस गाड़ी की सवारी करने वालों को बेहतरीन अनुभव देगी। कंपनी ने कहा कि बाइक के लिए बुकिंग अब देश के सभी डुकाटी डीलरशिप में खुली हैं.