Advertisment

TATA Nexon इलेक्ट्रिक SUV को लीज पर ले सकते हैं ग्राहक, जानिए हर महीने कितना लगेगा किराया

टाटा मोटर्स के इस ऑफर के तहत ग्राहक इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन (Electric SUV Nexon) को लीज या पट्टे पर ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें 37,500 रुपये का निश्चित मासिक किराया देना होगा. यह मासिक किराया 24 महीने की लीज की अवधि के लिए है.

Advertisment
author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
TATA Nexon EV Tata Motors

TATA Nexon EV( Photo Credit : Tata Motors )

Advertisment

अगर आप कार के शौकीन हैं लेकिन आपके पास खरीदारी के लिए एकमुश्त पैसा नहीं है तो कोई बात नहीं. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ऐसे ही लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन (TATA Nexon EV) के लिए नई सीमित अवधि के लिए सब्सक्रिप्शन की पेशकश की है. टाटा मोटर्स के इस ऑफर के तहत ग्राहक इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन (Electric SUV Nexon) को लीज या पट्टे पर ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें 37,500 रुपये का निश्चित मासिक किराया देना होगा. यह मासिक किराया 24 महीने की लीज की अवधि के लिए है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Triumph Motorcycles को भारतीय बाजार में बिक्री बढ़ने का अनुमान

12 महीने से 24 महीने और 36 महीने की होगी लीज की अवधि
टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि यह पेशकश पहले 100 ग्राहकों के लिए होगी. लीज की अवधि 12 महीने से 24 महीने और 36 महीने की होगी. इस पेशकश का लाभ 30 नवंबर 2020 तक लिया जा सकता है. कंपनी ने कहा कि यह पेशकश दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए है. कंपनी ने कहा कि सबस्क्रिप्शन की अवधि के बाद ग्राहक या तो इसका विस्तार करा सकते हैं या वाहन को लौटा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: गाड़ी खरीदने जा रहे हैं और पेट्रोल-डीजल वर्जन को लेकर संशय में हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें

Advertisment

इंश्योरेंस, रखरखाव और सर्विस कराने की झंझट से मिलेगा छुटकारा
टाटा मोटर्स के प्रमुख (मोबिलिटी सेवाएं) पंकज झुंजा ने कहा कि हमारी इस पेशकश का मकसद भविष्य को लेकर जागरूक नागरिकों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन की पहुंच सुगम करना है. टाटा मोटर्स ने यह पेशकश ओरिक्स ऑटो के साथ भागीदारी में की हैं. इसमें बीमा कवरेज, सड़क पर वाहन खराब होने पर मदद, मुफ्त रखरखाव और निर्धारित समय पर सर्विस और घर पर डिलिवरी की सुविधा शामिल है.

यह भी पढ़ें: फेस्‍टिव सीजन में इन कारों पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट, गाड़ी लेने का आपका सपना होगा पूरा

Advertisment

बता दें कि नेक्सन ईवी की खरीदारी के लिए 1,54,153 रुपये डाउन पेंमेंट करना होगा और 36 महीने के लोन की मंथली ईएमआई 44,118 रुपये होगी. इसके अलावा हर महीने इंश्योरेंस और रखरखाव के लिए करीब 3,800 रुपये का खर्च आएगा. इस तरह से कुल मासिक खर्च 47,918 रुपये आएगा. TATA Nexon EV की ऑनरोड कीमत 15,41,529 रुपये है.

Tata Nexon Tata Motors Tata Nexon EV TATA Nexon EV Offer TATA Nexon EV Discount TATA Nexon EV Rental टाटा मोटर्स टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक Tata Motors EV Subscription Electric SUV Nexon टाटा नेक्सन रेंटल
Advertisment
Advertisment