logo-image

इस Electric स्कूटर को किसी लाइसेंस की ज़रुरत नहीं, लॉन्च हुआ Snow + स्कूटर

क्रेयॉन मोटर्स (Crayon Motors) ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Snow+ लॉन्च किया है. आपकी जेब ज्यादा ढीली न हो इसलिए यह अफोर्डेबिलिटी के मामले में फिट बैठता है.

Updated on: 11 Feb 2022, 04:48 PM

New Delhi:

इलेक्ट्रिक कारों की दौड़ में अब इलेक्ट्रिक बाइक( Electric Bike) भी शामिल हो गई है. हर दिन एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां निकाल रही हैं. इन सब को देखते हुए क्रेयॉन मोटर्स (Crayon Motors) ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Snow+ लॉन्च किया है. आपकी जेब ज्यादा ढीली न हो इसलिए यह अफोर्डेबिलिटी के मामले में फिट बैठता है. जानकारों के मुताबिक कंपनी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) 14 पैसे प्रति किलोमीटर चल सकता है. क्रेयॉन मोटर्स के मुताबिक इस महीने के आखिर तक 70 किमी से 130 किमी तक के माइलेज वाले दो नए हाई-स्पीड मॉडल भी लॉन्च करने वाली है.

यह भी पढ़ें- बैट्री वाली कार पर सवार होकर घूमने निकल पड़े Ratan Tata, सफर का लिया मज़ा

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 64,000 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है. नया Snow+ स्कूटर चार अलग-अलग कलर्स में आएगा. इन ऑप्शन्स में फेयरी रेड, सनशाइन येलो, क्लासिक ग्रे और सुपर व्हाइट शामिल हैं. स्कूटर 2 साल की वारंटी के साथ हैं. Snow+ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, बिहार सहित कई दूसरे राज्यों में 100 रिटेल स्टोर्स पर लॉन्च होगा. आप कहीं से भी इसे खरीद सकते हैं. 

Snow + का डिजाइन

नए इलेक्ट्रिक वाहन को विंटेज स्कूटर की तरह डिजाइन किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रेयॉन मोटर्स का दावा है कि इसे लाइट मोबिलिटी जरूरतों के लिए बनाया गया है. ब्राईट कलर, गोल हेडलैंप और गोल रियर-व्यू मिरर जैसे एलिमेंट इसे विंटेज लुक देते हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. इसकी लो स्पीड के कारण इसे ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती. यह 250-वाट BLDC मोटर के साथ आता है जो अपनी टॉप स्पीड पर क्रूज के लिए एक पीक पावर आउटपुट ऑफर करता है. स्कूटर में ट्यूबलेस टायर और डिस्क ब्रेक हैं. ई-स्कूटर 155 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है. हालांकि इसकी ड्राइविंग रेंज अभी साझा नहीं की गई है. 

यह भी पढ़ें- भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होगी Kia Carens, Electric सनरूफ के साथ देगी और कारों को टक्कर

फीचर

इलेक्ट्रिक स्कूटर Snow+ में डिजिटल स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग, मोबाइल के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एंटी-थेफ्ट मैकेनिज्म और नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ग्राहकों को लाभ भी होगा और चलाने में यह स्कूटर आरामदायक अनुभव देगी. 

यह भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होने वाली हैं BMW की ये नई धांसू मोटरसाइकिल, हो रही है प्री-बुकिंग