logo-image

अब आर्मी कैंटीन में मिलेंगी Honda की धांसू बाइक्स, जानें ख़ास फीचर्स

H’ness CB350, CB350RS अब देश भर के कई शहरों में आर्मी कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (CSD) में भी दिखाई देगी.

Updated on: 22 Feb 2022, 10:57 AM

New Delhi:

आए दिन कंपनी एक से बढ़ कर एक मोटरसाइकिल निकाल रही है. इसी कड़ी में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने घोषणा की कि उसकी H’ness CB350, CB350RS अब देश भर के कई शहरों में आर्मी कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (CSD) में भी दिखाई देगी. Honda BigWing की दोनों क्रूजर मोटरसाइकिलें 35 CSD डिपो में भी खरीद सकेंगे. यहां DLX वैरिएंट के लिए H’ness-CB350 कीमत ₹ 1.70 लाख और DLX Pro वैरिएंट के लिए ₹1.74 लाख हैं. इसके ड्यूलटोन वैरिएंट थोड़ा महंगा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- Tata Nano बनी हेलीकॉप्टर ! अब शादियों में हेलीकॉप्टर से जाना हुआ आसान

दोनों बाइक आगरा, बरेली, देहरादून, जयपुर, लखनऊ, मुंबई क्षेत्र, रामगढ़, अहमदाबाद, बीडी बारी, दिल्ली, जालंधर, लेह, मुंबई बेस , सिकंदराबाद, अंबाला, भटिंडा, दीमापुर, श्रीनगर, बगडोगरा, बीकानेर, हिसार, कोच्चि, मेरठ, पठानकोट, उधमपुर, बैंगलोर, चेन्नई, कई शहर के CSD से खरीद सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक HMSI डायरेक्टर यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, “हम अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों और बिक्री के बाद सेवा के साथ उनकी सेवा करने में गर्व महसूस करते हैं. स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष का जश्न मनाते हुए, हम भारत भर में सीएसडी नेटवर्क पर अपनी नई बिगविंग मोटरसाइकिल H’ness CB350 and CB350RS बनाने के लिए बहुत खुश हैं.”

Honda H’Ness CB350 के इंजन में 349 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 5,500 rpm पर 20.8 bhp की पावर और 3,000 rpm पर 30 Nm का पीक टॉर्क देता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. CB 350 RS H’Ness CB350 पर आधारित है, लेकिन इसमें अलग-अलग बॉडी पैनल, कलर ऑप्शन और टायर इसे स्पोर्टी लुक देते हैं जो काफी आकर्षक है. 

यह भी पढ़ें- लॉन्च होने जा रही है BMW की Electric हैचबैक, फरवरी में इस दिन करेगी धमाका