/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/27/electric-scooter-41.jpg)
सिर्फ 2000 रूपए में बुक कर सकेंगे हाई-स्पीड Faast Electric स्कूटर( Photo Credit : bikes24)
Electric Scooter : देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बोलबाला हो गया है. नया साल आते-आते कोई न कोई कंपनी नए फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करता ही रहता है. भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का बोलबाला अब बढ़ने लगा है. इस लिस्ट में शामिल होने वाला ब्रांड ओकाया( Okaya) इलेक्ट्रिक है. जिसने ग्रेटर नोएड में हो रहे ईवी एक्सपो 2021 में अपना हाई-स्पीड ई-स्कूटर फास्ट (Faast) लॉन्च किया है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 90,000 रुपये है और सिर्फ 1,999 रुपये के साथ इसे बुक किया जा सकता है. आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के जरिए से इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-साल 2022 में ये 4 गाड़ियां चलाएंगी अपना जादू, गाड़ियों में होगा Electric Sunroof
फीचर्स
ओकाया फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 4.4 किलोवाट का लिथियम-फास्फेट बैटरी पैक है जो एक चार्ज में इस ई-स्कूटर को 150 किमी की रेंज देता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया गया है कि अगर बैटरी का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो इसे सिंगल चार्ज में 200 किमी तक ये स्कूटर चल सकेगी. इसमें एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, डेटाइम रनिंग लाइट्स और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. बता दें कि इसकी रफ्तार 60-70 किमी/घंटा के बीच है.
फेराटो की झलक
रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2022 में मोटरसाइकिल फेराटो की झलक भी दिखायी जा सकती है. ई-मोटरसाइकिल को 2 किलोवाट मोटर और 3 किलोवाट बैटरी के साथ पेश किया गया है जिसे 90 किमी/घंटा रफ्तार पर चलाया जा सकता है. सिंगल चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 100 किमी तक चलाई जा सकती है. कुल 6 महीने के अंदर देशभर में 225 से ज्यादा इस कम्पनी ने डीलरशिप तैयार की हैं.
यह भी पढ़ें- धमाल मचाने आ रहा है E-Ashwa का फंकी स्कूटर, मिलेगा सिर्फ 58 हज़ार की कीमत में
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us