logo-image

1 लाख रुपये से कम बजट में घर ले आएं ये शानदार बाइक, जानें फीचर्स

इन बाइक्स में Hero, Yamaha, Bajaj, Honda और TVS कंपनी की बाइक हैं. बताया जा रहा है कि इनकी कीमत ऑन रोड ज्यादा हो सकती है.

Updated on: 10 Mar 2022, 11:11 AM

highlights

  • बाइक 1 लाख रुपय के अंदर खरीद कर अपने घर आप ला सकते हैं
  • बाइकों की कीमत शोरूम के हिसाब से
  • एक लाख से कम कीमत पर यह बाइक बेहतर ऑप्शन

New Delhi:

नए साल और होली के त्योहार में अगर आप भी कम बजट में रहकर बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. यहां बताई गई कुछ बाइक्स मात्र 1 लाख रुपय के अंदर खरीद कर अपने घर आप ला सकते हैं. जानकारों के मुताबिक इन बाइक्स में Hero, Yamaha, Bajaj, Honda और TVS कंपनी की बाइक हैं. हालांकि बताई गई बाइकों की कीमत शोरूम के हिसाब से है. बताया जा रहा है कि इनकी कीमत ऑन रोड ज्यादा हो सकती है. तो चलिए बताते हैं आपको कम बजट वाली शानदार बाइक.

यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुई नई Lexus एनएक्स हाइब्रिड 2022, फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान

 Hero XPulse 200-

ये बाइक एडवेंचर करने वाले लोगों के लिए एक दम फिट बैठती है.  एक लाख से कम कीमत पर यह बाइक बेहतर ऑप्शन है. इसमें 199.6cc का इंजन है, जो 18.4 bhp का पावर और 17.1 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसकी शुरुआती कीमत 97 हजार रुपये है.

Yamaha FZ V3-

शार्प और मस्क्युलर डिजाइन वाली इन बाइक्स में 149cc, एयर-कूल्ड, 2-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो 13.2hp का पावर और 12.8Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. FZ की कीमत 98,000 रुपये और FZS की कीमत 97,680 रुपये है.

Honda CB Hornet 160R-

शार्प और बोल्ड लुक वाली इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और डिजिटल कंसोल हैं. इसमें 162.7 CC, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 15.09hp का पावर और 14.5Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसकी शुरुआती कीमत 86,500 रुपये है.

यह भी पढ़ें- Mahindra दे रही है होली को रंगीन बनाने का मौका, इतने लाख की मिल रही बंपर छूट

TVS Apache 180-

 यह पॉप्युलर बाइक भी एक लाख से कम दाम में है. इसमें अब एबीएस भी लग गया है. इसमें 177.4 CC का इंजन है, जो 16.62 bhp का पावर और 15.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसकी शुरूआती कीमत 91,291 रुपये है.