Mahindra दे रही है होली को रंगीन बनाने का मौका, इतने लाख की मिल रही बंपर छूट

कंपनी XUV100, XUV300, स्कार्पियो (Scorpio), बोलेरो (Bolero), बोलेरो नीओ (Bolero Neo), महिन्द्रा मराजो (Marazzo), और महिन्द्रा अल्टुरस जी4 (Alturas G4) शामिल हैं.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
mahindra

Mahindra दे रही है होली को रंगीन बनाने का मौका( Photo Credit : carandbike)

दिग्गज कार मेकर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने अपनी SUV पर शानदार होली ऑफर की घोषणा की है. M&M अपने कुछ मॉडलों पर 3 रुपये लाख तक का बेनिफिट दे रही है. कंपनी XUV100, XUV300, स्कार्पियो (Scorpio), बोलेरो (Bolero), बोलेरो नीओ (Bolero Neo), महिन्द्रा मराजो (Marazzo), और महिन्द्रा अल्टुरस जी4 (Alturas G4) शामिल हैं. हालांकि कंपनी की Mahindra XUV 700 और Mahindra Thar पर कोई छूट नहीं मिल रही है. तो चलिए जानते हैं इस होली कौन सी कारों पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट .

Advertisment

यह भी पढ़ें- लॉन्च होने जा रही है Oben Rorr की इलेक्ट्रिक बाइक, इतनी हो सकती है कीमत

Mahindra KUV100 NXT

महिंद्रा की इस कॉम्पैक्ट SUV पर कंपनी 61,055 रुपये की छूट दे रही है. इसमें 38,055 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. साथ में 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है.

Mahindra KUV100 NXT

Mahindra KUV100 NXT कॉम्पैक्ट SUV पर आप 60,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं. इसमें 38,055 रुपए तक की नकद छूट और 3,000 रुपए तक की कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं. पुरानी गाड़ी देकर आप 20,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- खुशख़बरी ! Maruti की गाड़ियों पर मिल रहा है 41,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट

Mahindra Alturas

महिंद्रा Alturas G4 पर 2.2 लाख रुपए का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 11,500 रुपए का अतिरिक्त कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. Alturas की खरीद पर आप 20,000 रुपए की मुफ्त एक्सेसरीज ली जा सकती है.

 

HIGHLIGHTS

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा SUV पर शानदार होली ऑफर 
  • 3 रुपये लाख तक का बेनिफिट दे रही है
  • Mahindra Thar पर कोई छूट नहीं मिल रही है
Mahindra and Mahindra mahindra offers Latest Auto News in hindi mahindra car discount Mahindra & Mahindra Cash Discount #latest vehicles Holi 2022 Mahindra Alturas G4 latest electric vehicles auto updates
      
Advertisment