लॉन्च होने जा रही है Oben Rorr की इलेक्ट्रिक बाइक, इतनी हो सकती है कीमत

ओबेन बेंगलुरु में स्थित एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी है. इसकी पहली बाइक का नाम 'रोर' है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
oben rorrs

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक( Photo Credit : e vehicles era)

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स( Electric Vehicles) की धूम में अब एक और नई कंपनी शामिल हो गई है. एक नई ओबेन इलेक्ट्रिक बाइक( Oben Electric Bike) अब ग्राहकों के सामने पेश होने जा रही है. इस महीने की 15 तारीख को इस दमदार इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया जाएगा. ओबेन बेंगलुरु में स्थित एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी है. इसकी पहली बाइक का नाम 'रोर'( Roar) है. रोर की टॉप स्पीड 100 kmph है जबकि यह 3 सेकंड में 0-40 km/h की स्पीड तक पहुंच सकती है. इसकी रेंज 200 किमी की है. हालांकि इस बाइक के बारें में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है. जानकारों के मुताबिक इसमें 8.6kWh और 9kWh के बीच बैटरी पैक मिलने की संभावना है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- खुशख़बरी ! Maruti की गाड़ियों पर मिल रहा है 41,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट

इस बाइक का डिज़ाइन स्पोर्टी है. इसकी स्पीड 100 किमी प्रति घंटे तक सीमित है, जिसका मतलब है कि यह एक किफायती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी, जिसमें रेंज को ध्यान में रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक में एक स्मार्टफोन ऐप ऑप्शन दिया जाएगा. जो बाइक को राइडर्स के फोन से कनेक्ट करेगी. ओबेन रोर भी एक नई बाइक के रूप में एंट्री ले रही है, माना जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग एक लाख या थोड़ी ज्यादा होगी. इस बाइक के बारें में चार्जिंग और अन्य जानकारी अभी साझा नहीं की गई है. आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग बढ़ते हुए देखी जा रही है. ऐसे में अब ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक बाइक का मज़ा भी ले पाएंगे. 

HIGHLIGHTS

  • नई ओबेन इलेक्ट्रिक बाइक अब ग्राहकों के सामने पेश
  • इसकी पहली बाइक का नाम 'रोर'( Roar) है
  • एक स्मार्टफोन ऐप ऑप्शन दिया जाएगा
Latest Auto News in hindi Electric Vehicles latest auto update latest electric vehicles in india latest electric bike trending electric news oben rorrs electric bike oben rorrrs
      
Advertisment