Zodiac Signs Today: आज इन राशियों को रोजगार के अवसर होंगे प्राप्त, सुधर जाएंगे आर्थिक हालात

आज बुधवार (zodiac signs today) का दिन आपके लिए बेहद खास है. वहीं कई राशि वालों के लिए ये दिन उनके रुके हुए काम बनाएगा. जिससे आपके जीवन को एक नई दिशा मिलेगी. तो चलिए आज का राशिफल (aaj ka rashifal) डॉ. तिषाचार्य अरविन्द त्रिपाठी के साथ जानते हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
Zodiac Signs Today

Zodiac Signs Today( Photo Credit : social media)

आज के राशिफल (aaj ka rashifal) में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल है. आज का राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको ये बताएगा की आज के दिन आपके सितारे अनुकूल हैं या नहीं. आज बुधवार (zodiac signs today) का दिन आपके लिए बेहद खास है. बुधवार का ये शुभ दिन कुछ राशियों (today horoscope 2 march 2022) के लिए धन लाभ तो कुछ राशियों के लिए स्वास्थ्य लाभ लेकर आया है. वहीं कई राशि वालों के लिए ये दिन उनके रुके हुए काम बनाएगा. जिससे आपके जीवन को एक नई दिशा मिलेगी. तो चलिए आज का राशिफल डॉ. तिषाचार्य अरविन्द त्रिपाठी के साथ जानते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Horoscope Today: इन राशि वालों को आज मिल सकती है खुशखबरी, इन्हें रखना होगा अपनी हेल्थ का ध्यान

मेष राशि (Aries horoscope) 

आपका समय सर्वोत्तम चल रहा है. आपको कई अवसर (daily rashifal) मिलने का प्रबल योग है. वाहन सुख, गृह निर्माण, सुख में बृद्धि एवं चतुर्दिक लाभ होगा. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें. यश प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग बन रहा है.
सावधानी: जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें.
उपाय: हनुमान जी की अराधना करें. ॐ घृणि सूर्याय नमः मंत्र का नियमित 3 माला जप करे.
शुभ अंक: 3
शुभ रंग: केसरिया
लक मीटर: 9

वृषभ राशि (taurus horoscope)

आय से ज्यादे व्यय का योग है. अकारण चिन्ता रहेगा. मानसिक उद्विग्नता (dainik rashifal) बनी रहेगी. पकाक्रम से धन लाभ होगा. 
सावधनी: लक्ष्य के प्रति केंद्रित होकर कार्य करे.
उपाय: सफेद बस्त्र का दान करें. असहाय को भोजन करावे लाभप्रद रहेगा.
शुभ अंक: 7 
शुभ रंग: डार्क नीला
लक मीटर: 8

मिथुन राशि:- स्पष्टवादिता पर नियंत्रण करें. शत्रु परास्त होगें. समस्त समास्याओं का समाधान होगा. आर्थिक लाभ होगा.
उपाय: हरा चारा व मटर गाय को खिलाएं. अपनी बहन को हरे रंग का वस्त्र उपहार में दे. आपके लिए लाभप्रद रहेगा.
शुभ अंक: 9 
शुभ रंग: लाईट हरा
लक मीटर: 7

कर्क राशि:- विद्या में बृद्धि होगा. धनागम होगा. रोजी रोजगार के अवसर प्राप्त होगा. शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. 
सावधानी: न तो किसी को तनाव दे एवम न तो तनाव ले.
उपाय: किसी गरीब व असहाय को दूध पिलावें एवं वस्त्र दान करें.
शुभ अंक: 4 
शुभ रंग: ऑफ व्हाइट
लक मीटर: 8

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों को मिलेंगे नौकरी में तरक्की के अवसर, इन पर पैसों की बरसात होगी जमकर

सिंह राशि:- आय ब्यय में संतुलन स्थापित करना उत्तम रहेगा. स्वास्थ्य से लाभ, आत्मबल में बृद्धि होगा, आय की स्रोत में बृद्धि होगा.
सावधानी: मध्यम मार्ग अपनावें
उपाय: दाल भरी पूड़ी गौ शाला में दान करें
शुभ अंक: 5 
शुभ रंग: लाल 
लक मीटर: 6 

कन्या राशि:- आय के साधन में वृद्धि होगा. विद्या से लाभ होगा. मान-सम्मान में बृद्धि का योग है. परिवार में शुभ कार्य होगें.
सावधानी: अपनी योजनायें गुप्त रखे
उपाय: हरा चारा दान एवं गौ शाला में मटर  गाय को खिलायें.
शुभ अंक: 3 
शुभ रंग: हल्का आसमानी
लक मीटर: 8

तुला राशि:- लाभ के अवसर मिलेगें. सुख में बृद्धि होगी. गृह निर्माण का योग है. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. न्यायालय  से लाभ होगा. माली हालत में सुधार होगा. तनाव समाप्त होंगे.
सावधानी: आय व्य्य पर नियंत्रण रखें.
उपाय: मोती या सफेद बस्त्र का दान करें.
शुभ अंक: 2 
शुभ रंग: नीला 
 लक मीटर: 8

बृश्रिक राशि:- आय से अधिक ब्यय का योग है, दूर देश की यात्रा होगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें दिल के बजाय दिमाग की बात सूने. गृह निर्माण का योग है. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. संतान से मन प्रसन्न रहेगा.
सावधानी: लेंन देन करने में सावधानी बरते.
उपाय: श्री हनुमानजी अराधना करें. चोला अर्पित करें. शमी का पत्ता भगवान शनिदेव को स्मरण करते हुऐ  अर्पित करे. मंत्र: ॐ सं शनैश्चराय नमः 24 बार जप करे.
शुभ अंक: 1
शुभ रंग: केसरिया 
 लक मीटर: 7

यह भी पढ़ें: अपने पिता के लिए बेहद शुभ प्रभाव लेकर आती हैं, इन अक्षर नाम की लड़कियां...

धनु राशि:- विभिन्न स्रोत से आय के श्रोत प्राप्त होगें. चोट चपेट से बचें. विवाद के बजाय मध्यम मार्ग अपनावें. रूका हुआ धन प्राप्ति के योग है.
सावधानी: मध्यम मार्ग अपनावें. विवाद से बचे
उपाय: पीला बस्त्र दान करें. गाय को चने भरी पूरी खिलावे
शुभ अंक: 2 
शुभ रंग: वैगनी 
लक मीटर: 6 

मकर राशि:- आलस्य का परित्याग करें. विवादों से बचें. भूमि भवन खरीद सकते है. संतान लाभ हो सकता है. यात्रा तिर्थाटन से लाभ होगा.
सावधानी: मुकदमे इत्यादि से बचे
उपाय: काला तिल दान करें. शमी के पत्ते को समर्पित करी. ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जप 24 बार अवश्य करे.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: सफेद
 लक मीटर: 7 

कुम्भ राशि:- राज सत्ता से लाभ होगा. आत्म बल में बृद्धि होगा. नये नोकरी का योग बन रहा हैं. नेत्र से पीड़ा होने की सँभावना है.
सावधानी: साझेदारी व्यापार करने से बचे.
उपाय: काली गाय को चारा खिलावें. आज आप शमी का पत्ता आर्पित करे. आपको धन लाभ होगा.
शुभ अंक: 8
शुभ रंग: सीग्रीन
लक मीटर: 8

मीन राशि:- यात्रा से लाभ होगा. भाग्य में बृद्धि का योग बन रहा है. सन्तान सुख का योग है. नौकरी में पदोन्नत का योग है. छोटी छोटी बात को लेकर परेशान न हो.
उपाय: पीला बस्त्र सुहागन को दान करें
शुभ अंक: 9
 शुभ रंग: पीला
 लक मीटर: 9

2 march 2022 rashifal today horoscope today love rashifal rashifal today dainik rashifal today rashifal 2 march 2022 zodiac 2 march rashifal Aries Horoscope Taurus horoscope today Gemini horoscope Aaj Ka Rashifal Taurus horoscope 2022 Aries horoscope 2022
      
Advertisment