April Special 2022: ग्रहों के परिवर्तन से खुल जाएंगे इन राशियों के लिए कुबेर के द्वार, नौकरी में प्रमोशन और नया घर लेने का बन रहा है दिव्य संयोग

इस महीने में कई महत्वपूर्ण ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं. इसी बीच इन राशियों के लिए ये ग्रह परिवर्तन बेहद शुभ रहने वाला है. इन राशि के लोगों को न सिर्फ नौकरी के नए अवसर मिलेंगे बल्कि नौकरी में चौंका देने वाले प्रमोशन्स भी मिलेंगे.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
money

ग्रहों के परिवर्तन से खुल जाएंगे इन राशियों के लिए प्रमोशन के द्वार ( Photo Credit : Social Media)

April Special 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अप्रैल 2022 का महीना खास होने जा रहा है. इस महीने में कई महत्वपूर्ण ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं. जिसका असर मेष से मीन राशि तक हर राशि पर पड़ने जा रहा है. वहीं, कुछ राशियों की धन से जुड़ी परेशानी और बाधा दूर हो सकती है. इन राशियों के लिए ये ग्रह परिवर्तन बेहद शुभ रहने वाला है. इन राशि के लोगों को न सिर्फ नौकरी के नए अवसर मिलेंगे बल्कि नौकरी में चौंका देने वाले प्रमोशन्स भी मिलेंगे. इसके अलावा नया घर लेने के भी शुभ संजोग बन रहे हैं. इन लकी राशियों के बारे में जानने से पहले एक बार उन ग्रहों के बारे में भी जान लेते हैं जो अप्रैल में राशि बदलने जा रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Shani Yantra 2022: साढ़े साती की दशा बीच समय में ही हो जाएगी समाप्त, इस यंत्र के समक्ष स्वयं शनि भी हैं बेबस

अप्रैल 2022 में राशि परिवर्तन (April Transit 2022 Calendar)
- 07 अप्रैल 2022 को मंगल का कुम्भ राशि में गोचर (Mars Transit 2022)
- 08 अप्रैल 2022 बुध का मेष राशि में गोचर (Mercury Transit 2022)
- 12 अप्रैल 2022 राहु का मेष राशि में गोचर (Rahu Transit 2022)
- 12 अप्रैल 2022 केतु का तुला राशि में गोचर (Ketu Transit 2022)
- 13 अप्रैल 2022 बृहस्पति का मीन राशि में गोचर (Jupiter Transit 2022)
- 14 अप्रैल 2022 सूर्य का मेष राशि में गोचर (Sun Transit 2022)
- 25 अप्रैल 2022 बुध का वृषभ राशि में गोचर (Mercury Transit 2022)
- 27 अप्रैल 2022 शुक्र का मीन राशि में गोचर (Venus Transit 2022)
- 29 अप्रैल 2022 शनि का कुंभ राशि में गोचर (Saturn Transit 2022)

राशिफल 2022 (Horoscope 2022)
अप्रैल माह में इन राशियों पर धन के स्वामी कुबेर की विशेष कृपा प्राप्त होने जा रही है, जानते हैं इन राशियों का राशिफल:

- मिथुन राशि (Gemini)
अप्रैल का महीना मिथुन राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण है. शनि की ढैय्या आपकी राशि पर बनी हुई है. शनि का राशि परिवर्तन शनि की ढैय्या से राहत मिलेगी. इस महीने आपके रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. नए समाचार मिल सकते हैं. आगे बढ़ने के अवसर मिल सकती है. शादी- विवाह में आने वाली समस्या दूर हो सकती है. आय के साधनों में वृद्धि होगी. वाहन, भवन आदि खरीदने की इच्छा पूर्ण हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Shani Sadhe Saati Aur Dhaiya, Maha Mantra: ढैय्या और साढ़े साती में भी शनि को शांत बनाए रखने का एकमात्र महा उपाय, इस मंत्र के जाप से वश में हो जाएंगे शानिदेव

- कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वालों के लिए जॉब परिवर्तन का योग बना हुआ है. इसके साथ ही सरकारी सेवा से जुड़े लोगों को ट्रांसफर की प्रक्रिया का सामना करना पड़ सकता है. कुछ लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा. ऑफिस में मान सम्मान बढ़ेगा. प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. आय के स्त्रोत बढ़ सकते हैं. खुद का स्टार्टअप खोल सकते हैं. योजना बनाकर कार्य करने से लाभ होगा. घर में कोई महत्वपूर्ण और नई चीज खरीदकर ला सकते हैं.

- मकर राशि (Capricorn)
आपकी राशि में बैठे शनि 29 अप्रैल को कुंभ राशि में चले जाएंगे. शनि का यह परिवर्तन धन के मामले में लाभ लेकर आ रहा है. शनि का गोचर आपके भाग्य में वृद्धि करेगा. और जाते-जाते कुछ बड़ा देकर जाएगा. इसलिए तैयार रहें. अवसरों का लाभ उठाएं. सेहत का ध्यान रखना होगा. क्रोध और अहंकार से दूर रहें.

zodiac sign Capricorn sagittarius Libra Scorpio cancer Aquarius Astrology virgo astrology in hindi Jyotish Astrology Hindi 1st alphabet of name taurus Gemini Jyotish News in Hindi Pisces horoscope leo name Aries zodiac nature rashifal April 2022 Calendar
      
Advertisment