राशिफल 3 दिसंबर: कैसा रहेगा आज आपका दिन, जानिए सभी राशियों का हाल

न से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. जानिए आज का सभी राशियों का हाल.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
horoscope

राशिफल 3 दिसंबर: कैसा रहेगा आज आपका दिन, जानिए सभी राशियों का हाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Today Horoscope: किस राशि के जातकों को आज लाभ मिलेगा और किसके सामने आएंगी समस्याएं. आपके लिए आज का दिन क्या लेकर आया है. आज किसका साथ देंगे भाग्य के सितारे और किसके बनेंगे बिगड़े काम. कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. जानिए आज का सभी राशियों का हाल.

Advertisment

1. मेष राशि (Aries Horoscope)

आज आपको जीवनसाथी का सहयोग मिल सकता है. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. रुका हुआ धन मिल सकता है. शत्रु शांत रहेंगे. व्यापार, निवेश और नौकरी लाभकारी रहेंगे.

सावधानी- गुस्से पर नियंत्रण रखें.

उपाय- आज सूर्य देव की आराधना करें.

शुभ अंक- 1

शुभ रंग- केसरिया

लक मीटर- 7

2. वृष राशि (Taurus horoscope)

धन व उपहार की प्राप्ति होगी और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. आज आप थोड़ा व्यस्त रहेंगे. करियर में बदलाव हो सकता है. प्रमोशन मिलने की संभावना है.

सावधानी- दूसरे की सलाह लेकर काम करें.

उपाय- किसी जरूरतमंद को खाना खिलाएं.

शुभ अंक- 2

शुभ रंग- सफेद

लक मीटर- 8

3. मिथुन राशि (Gemini Horoscope)

धन, सम्मान और उपहार की प्राप्ति का योग है. परिवार में शुभ कार्य होगा. रोजी रोजगार के अवसर मिलेंगे. भाई-हनों का सुख मिलेगा और माता से लाभ मिलेगा. पत्नी से वैचारिक मतभेद हो सकता है.

सावधानी- गुस्से पर नियंत्रण रखें.

उपाय- आज भगवान विष्णु की पूजा करें.

शुभ अंक- 2

शुभ रंग- सी ग्रीन

लक मीटर- 8

4. कर्क राशि (Cancer Horoscope)

आज आपके के लिए तनाव की स्थिति हो सकती है. रिश्तों में खटास आ सकती है. निर्णय लेने में परेशानी हो सकती है. नए मेहमान के आगमन की संभावना है.

सावधानी- उतावलेपन में कोई कार्य न करें.

उपाय- केले का दान करें.

शुभ अंक- 2

शुभ रंग- सफेद

लक मीटर- 8

5. सिंह राशि (Leo Horoscope)

आज आपकी महत्वाकांक्षाएं पूरी होंगी. करियर की स्थिति अच्छी रहेगी. मान सम्मान मिलेगा और परिवार की समस्या में सुधार होगा. माली हालत में सुधार होने का योग है.

सावधानी- वाद विवाद से बचें.

उपाय- सूर्य की आराधना करें.

शुभ अंक- 1

शुभ रंग- केसरिया

लक मीटर- 7

6. कन्या राशि (Virgo horoscope)

आज आपको मान सम्मान मिलेगा. आपकी दूरदर्शी योजनाएं पूर्ण होने का योग है. नया वाहन खरीद सकते हैं. जमीन खरीदने का भी योग है. आपके रुके काम आज पूरे होंगे.

सावधानी- अपनी गोपनीयता बनाए रखें अच्छा रहेगा.

शुभ अंक- 6

शुभ रंग- हरा

लक मीटर- 7

7. तुला राशि (Libra horoscope)

आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कारोबार में विस्तार हो सकता है. आज आप लंबी यात्रा कर सकते हैं.

सावधानी- व्यय पर नियंत्रण रखें.

उपाय- जरूरत मन्द वयक्ति को भोजन कराए.

शुभ अंक- 2

शुभ रंग- नीला

8. वृश्चिक राशि (Scorpio horoscope)

आज आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में विवाद हो सकता है. छोटी-छोटी बातों से बचने की जरूरत है. वाहन दुर्घटना भी हो सकती है.

सावधानी- गुस्से पर नियंत्रण रखें.

उपाय- केले का दान करें.

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- पीला

लक मीटर- 8

9. धनु राशि (Sagittarius Horoscope)

आज आपके कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे. करियर में सुधार होने की संभावना है. प्रयासरत कार्यों में सफलता मिल सकती है. धन लाभ होने का योग है.  परिवार में व्यस्तता रहेगी.

सावधानी- गुस्से पर नियंत्रण रखें.

उपाय- बंदरों को केला खिलाएं.

शुभ अंक- 8

शुभ रंग- केसरिया

लक मीटर- 7

10. मकर राशि (Capricorn Horoscope)

आज आप काफी व्यस्त रहेंगे. सेहत बेहतर होगी. माली हालत बिगड़ने के आसार हैं. अज्ञात व्यक्ति से व्यापार न करे पैसा डूब सकता है.

सावधानी- क्रोध में कोई कार्य न करें. गुस्से पर नियंत्रण करें.

उपाय- सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

शुभ अंक- 4

शुभ रंग- हल्का ग्रे

लक मीटर-

11. कुंभ राशि (Aquarius horoscope)

आज आपको धन लाभ होगा. आपकी महत्वकांक्षाएं पूरी होंगी. परिवार में मंगल कार्य होगा. संतान का सुख मिलने के योग हैं. आपका मन प्रफुल्लित रहेगा.

सावधानी- खर्च पर नियंत्रण रखें.

उपाय-   हनुमान जी की आराधना करें आपके लिए अच्छा रहेगा.

शुभ अंक- 4

शुभ रंग- लाल

लक मीटर- 9

12. मीन राशि (Pisces Horoscope)

आज दिन आपके लिए मुश्किलों को भरा रहेगा. संतान को लेकर चिंतित रहेंगे. आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है. छोटी-छोटी बात को लेकर तनाव में आ सकते हैं.

सावधानी- दिल की जगह दिमाग से निर्णय लें.

उपाय- भगवान को पीले फूल अर्पित करें.

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- पिंक

लक मीटर- 7

यह भी पढ़ें:

Today History: आज ही के दिन भोपाल में हुई थी गैस त्रासदी, पढ़ें 3 दिसंबर का पूरा इतिहास

मुसलमान भी मानते हैं सूर्यग्रहण को अशुभ, जानें 5 रोचक तथ्‍य

Vastu Tips: घर में सही दिशा में लगाएं आईना, वरना बिगड़ सकती है घर की सूरत

Source : News Nation Bureau

राशिफल horoscope today horoscope in hindi
      
Advertisment