logo-image

Vastu Tips: घर में सही दिशा में लगाएं आईना, वरना बिगड़ सकती है घर की सूरत

आईना (Mirror) एक ऐसी चीज है, जिसके बिना घर बहुत ही अधूरा लगता है. लेकिन आईना अगर घर में सही दिशा में न रखा हो तो जीवन में बेहद ही नकरात्मक असर पड़ता है.

Updated on: 02 Dec 2020, 10:50 AM

नई दिल्ली:

आईना (Mirror) एक ऐसी चीज है, जिसके बिना घर बहुत ही अधूरा लगता है. लेकिन आईना अगर घर में सही दिशा में न रखा हो तो जीवन में बेहद ही नकरात्मक असर पड़ता है. इसके अलावा आईना बाजार से खरीदते समय भी कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.  

आईना के फ्रेम से लेकर रंग तक का भी महत्व होता है. अगर आपने इन बातों का ख्याल नहीं रखा तो आईना घर की शोभा बढ़ाने की जगह इसे बिगाड़ भी सकता है. वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक, आईना से एक तरह की ऊर्जा भी निकलती है. ऐसे में आईना को घर में लगाते समय और खरीदते समय कुछ सावधानी जरूर बरतें.

और पढ़ें: Vivah Panchami 2020: जानें विवाह पंचमी की तारीख पूजा विधि और महत्व

इन बातों का रखें खास ख्याल-

1. बेडरूम में आईना इस तरह से लगाएं, जिससे सोते समय शरीर का कोई भी भाग उसमें न दिखे. ऐसा होने पर स्वास्थ्य संबंधी समस्‍याएं पैदा होती हैं.

2. आईना साफ-सुथरा होना चाहिए और कहीं से भी टूटा नहीं होना चाहिए.

3. अगर किसी कारणवश आईना बेड के सामने पड़ता है तो रात को सोते समय आईने को ढक दें.

4. दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण-पश्‍चिम दिशा में आईना बिल्‍कुल न लगाए. इससे घर में नकारात्‍मकता आती है और क्‍लेश बढ़ता है.

5. दो आईना को आमने-सामने नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में तनाव कायम हो जाता है.

6. घर की तिजोरी या अलमारी के सामने आईना रखने से धन में वृद्धि होती है.

7.  उत्तर, पूरब या पूर्वोत्तर दिशा आईना रखने के लिए उपयुक्‍त दिशा मानी गई है. इस दिशा में आईना रखने से घर में खुशहाली आती है.

8. बिना दाग-धब्बे वाला एकदम साफ आईना खरीदना चाहिए.  घर में आईना को हमेशा साफ रखें.

9.  सफेद, आसमानी, हरे, ब्राउन या गहरे रंगों के फ्रेम वाला आईना खरीदना चाहिए.

10. आईना खरीदते समय ध्यान रहे कि उसमें कोई दरार न हो.