Advertisment

मकर सक्रांति से पहले ही होगा बेड़ा पार, जानें अपनी राशि का हाल

ज्योतिष अनुसार मकर सक्रांति से पहले कुछ राशियों का भाग्य चमकने वाला है. क्योंकि इस दिन सूर्य अपनी चाल बदलेंगे और कुछ राशियों में प्रवेश करेंगे.

author-image
Nandini Shukla
New Update
zodiac

मकर सक्रांति से पहले ही होगा बेड़ा पार, जानें अपनी राशि का हाल ( Photo Credit : dummies.com)

Advertisment

मकर सक्रांति बस कुछ ही दिनों में आने वाली है. हिंदू धर्म में इसका बहुत महत्व होता है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इस साल 2022 में मकर सक्रांति 14 जनवरी से-15 जनवरी को सारे दान, स्नान किए जाएंगे. मकर सक्रांति के पर्व पर लोग नए कपड़े, नई किताबें, पेन, पेंसिल , फल फूल सब मां सरस्वती को अर्पित करते हैं. मकर सक्रांति को लोग खिचड़ी भी कहते हैं. इस दिन खिचड़ी बना कर लोगों में बांटना बहुत शुभ माना गया है. सूर्य के शुभ होने पर व्यक्ति का भाग्योदय हो जाता है. अगर सूर्य सही हो तो माता पिता, धन, सरकारी नौकरी, सारी सफलता जिंदगी में आ जाती है. ज्योतिष अनुसार मकर सक्रांति से पहले कुछ राशियों का भाग्य चमकने वाला है. क्योंकि इस दिन सूर्य अपनी चाल बदलेंगे और कुछ राशियों में प्रवेश करेंगे. इन राशियों पर सूर्य देव की विशेष कृपा रहेगी. आइये जानते हैं इस दिन कौन सी हैं वो राशियां जिनका होना है भग्योदय. 

यह भी पढ़ें- इन राशियों को हर गुरूवार करनी चाहिए इस पेड़ की पूजा, समस्याएं हो जाएंगी खत्म

मेष राशि-

इस दौरान आपकी राशि पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. 
मन प्रसन्न रहेगा.
आय में वृद्धि होगी. नए अफसर प्राप्त होंगे. 
जीवनसाथी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. इस दिन से किसी शुभ कार्य की शुरुआत हो सकती है. 

मिथुन राशि- 

धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. 
आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
किसी को उस दिन उधार देने से बचें. 
इस दिन मां सरस्वती की पूजा करें. शुभ फल प्राप्त होगा. 

कन्या राशि- 

आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
कार्य में सफलता के योग्य हैं. 
किसी विदेश यात्रा का योग है. आज नहीं तो कल आपका योग आपको बाहर ले जाएगा. 
खूब मान- सम्मान मिलेगा.
शिक्षा से जुड़े लोगों का दिन शुभ रहेगा.
मां लक्ष्मी की कृपा रहेगी. इस दिन माँ लक्ष्मी के मन्त्र का जाप करें. 

सिंह राशि- 

आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे.
परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करेंगे.
इस दिन खिचड़ी बना कर गरीबों में बांटे शुभ फल जल्द प्राप्त होगा. 

मीन राशि - 

विदेशी कंपनियों से जुड़े लोगों को लाभ प्राप्त हो सकता है.
व्यापार में मुनाफा होगा.
मानसिक तनाव आपकी जिंदगी से दूर होगा. 
पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा.
शांत दिमाग से सोच समज कर काम लें. 

यह भी पढ़ें- चॉकलेट और डोसा खाने का कर रहा है मन, भारत के इन मंदिरों में फटाफट करने पहुंचे दर्शन

Source : News Nation Bureau

makar sakranti 2022 Lucky Zodiac Signs leo astrology todayl meen rashi Aaj Ka Rashifal Zodiac Signs kark Rashi singh rashi mesh rashi kanya raashi makar sakranti what is makar sakranti Astrology
Advertisment
Advertisment
Advertisment