Advertisment

इन 6 तरह की चीज़ों को देना या लेना होता है बेहद शुभ, लक्ष्मी जी की होती है कृपा

क्या आप जानते हैं कि इन उपहारों से भी इंसान की जिंदगी में बहुत फर्क पड़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ उपहारों को शुभ माना गया है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
flower

6 चीज़ें होती हैं लकी ( Photo Credit : brides)

Advertisment

किसी की शादी हो या जन्मदिन या फिर पार्टनर को देना हो कोई तोहफा हर किसी फंक्शन या दिन में गिफ्ट मे देने से पहले सोचना पड़ता है. उपहार अक्सर लकी भी माना जाता है. किसी को दिवाली पर या होली पर कोई उपहार देने से पहले लोग सोचते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन उपहारों से भी इंसान की जिंदगी में बहुत फर्क पड़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ उपहारों को शुभ माना गया है. तो आइये जानते हैं कौन से हैं वो उपहार. 

यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि के दिन भूलकर भी न करें ऐसी गलती, जानें पूजा की विधि

-भगवान गणेश की तस्वीर या मूर्ती उपहार में देना और पाना शुभ माना जाता है. भगवान गणेश की मूर्ति देने और पाने से दोनों के परिवार में सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है

-गिफ्ट में हाथी अथवा हाथी का जोड़ा देना या पाना लकी माना जाता है. उपहार में आप हाथी चंडी, लकड़ी, या पटल किसी का भी दे सकते हैं. 

-वास्तु शास्त्र के अनुसार उपहार में चांदी देना या लेना बेहद लाभकारी माना गया है. चांदी का सिक्का या चांदी से बनी कोई वस्तु देने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. परिवार में खुशाली आती है. 

-रुका हुआ धन प्राप्त करने के लिए मिट्टी से बने शो पीस या बर्तन किसी को उपहार में देना और किसी से पाना लकी माना गया है. 

-पियोनिया के फूल को देना या लेना बेहद शुभ माना जाता है. इसे फ़ॉलोन की रानी कहा गया है. इसको लेने लेने से रोमांस, रिश्तों में मजबूती आती है. 

यह भी पढ़ें- Holi 2022 : कब है होली और महाशिवरात्रि ? जानें होलिका दहन का शुभू मुहूर्त

Source : News Nation Bureau

vastu shastra Zodiac Signs Astrology trending astro stories study direction as per vastu shastra Astrology Today latest news astrology
Advertisment
Advertisment
Advertisment